राजगढ़। कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा विश्व त्राहि-त्राहि मचा रहा है. वहीं भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1400 तक पहुंच गई है. जबकि प्रदेश में 66 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजगढ़ जिले में 5 संदिग्ध में से चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हालांकि जिले में कोरोना के कोई मरीज सामने नहीं आएं हैं लेकिन प्रशासन पूरी सतर्क है. जिसके चलते जिले में 10 हजार 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं विदेश से आए व्यक्तियों की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.