राजगढ़। चाटू खेड़ा गांव में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. यहां कोरोना से मुक्त होने के लिए प्रसाद के रूप में देवता का पानी बांटा जा रहा था.
कोरोना भगाने कि लिए बांटा जा रहा था पानी
मिली जानकारी के मुताबिक चाटू खेड़ा गांव में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा था. यहां देवता के बुलाने पर पूरे गांव के और आसपास के ग्रामीण वहां पर देव स्थान पर इकट्ठे हो गए. यह अंधविश्वास की खबर इतनी तेज रफ्तार से पहले कि वहां पर देखते ही देखते सैकड़ों लोग एक स्थान पर इकट्ठे हो गए. वहां पर भगवान की आस्था के नाम पर देवता पानी का वितरण कर रहे थे. इसमें सबसे पहले देवता ने लोगों के ऊपर पानी के छींटे मारे और फिर सभी को प्रसाद के रूप में पानी का वितरण किया गया.
'पानी पीने से नहीं होगा कोरोना'
लोगों को बताया गया कि आप इस पानी को पी लीजिए और आज के बाद आपको कभी भी कोरोना नहीं होगा. अगर किसी को कोरोना होगा भी तो ठीक हो जाएगा और अब गांव में कभी कोरोना नहीं आएगा. फिर क्या था लोगों की लाइन लग गई और हर कोई पानी पीने में लग गया. इस भीड़ में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ.
Rajgarh में Corona God! देवी के पानी से corona भगाने का दावा, आस्था के नाम पर अंधविश्वास
ऐसे में राजगढ़ एसडीएम के निर्देशानुसार खुजनेर पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है. चारों लोगों पर धारा 144 और अंधविश्वास फैलाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.