राजगढ़। कोरोना वायरस के कहर से जहां लोग परेशान हैं वहीं प्रदेश में किसानों के लिए नई मुसीबत अब मौसम बन रहा है, कोरोना वायरस से जहां प्रदेश पहले ही चिंतित है और वहीं किसानों की चिंता बारिश और ओलावृष्टि ने और बढ़ा दी है.
राजगढ़ जिले में गुरूवार रात में जहां ओलावृष्टि हुई और वहीं जिले में सुबह से ही रुक रुककर बारिश जारी है. वहीं यहां ओलावृष्टि और बारिश ना सिर्फ किसानों के लिए काफी बड़ी मुसीबत बन सकती है बल्कि उनकी खड़ी हुई फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. जहां अभी कुछ किसान अपने खेतों में कटाई शुरू कर दी है और उनकी फसल कटी हुई खेतों में रखी है, उसके भीगने का भी डर लगातार किसानों को सता रहा है.
शुक्रवार सुबह से ही बारिश लगातार रुक रुककर जिले में हो रही है और जिले के कई स्थानों पर जहां रात्रि में ओलावृष्टि हुई. जिसके वजह से फसल को काफी नुकसान पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है.