राजगढ़। जिले के छापीहेड़ा के पास सेंदरा गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. बता दें कि बालचन्द दांगी के घर में शादी समारोह था. जिसमें आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए. मारपीट में रूपेश दांगी नाम का व्यक्ति घायल हो गया. घायल ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने एक रात आरोपियों को कस्टडी में रखने के बाद छोड़ दिया. इस मामले में मंत्री प्रियव्रत सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए धरना दिया.
बता दें कि बालचन्द दांगी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के दावेदार रहे हैं. वहीं घायल रूपेश दांगी को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर मंत्री प्रियव्रत सिंह ने थाने का घेराव कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया.
मामले की जानकारी मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा छापीहेड़ा पहुंचे और लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने फिर से आरोपी की गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोपी को पकड़वाने वाले को 10 हजार इनाम देने की घोषणा भी की है. बताया जा रहा है कि रूपेश दांगी की पहली पत्नी का नाम मनीषा दांगी है. महिला ने पहले रूपेश पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. मनीषा ने आरोप लगाया था कि उसके तीन महीने के बेटे को रूपेश ने हानि पहुंचाने की कोशिश की है. इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. फिलहाल हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.