राजगढ़। नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध मकानों के कब्जें को हटाया. ये कार्रवाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से लेकर केंद्रीय विद्यालय की भूमि तक के सभी पक्के निर्माण कार्य पर हुई. वहीं सुभाष चौक पर जैन मंदिर के पास लगभग 50 साल पुराने शौचालय को अतिक्रमण को भी जमींदोज कर दिया गया. जबकि आसपास कहीं पर भी दूसरा शौचलाय दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है. जिससे रहवासियों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बीते छह महीने पहले प्रशासन द्वारा चंपी चौराहे से लेकर भारतीय बिल्डिंग तक के पक्के मकानों को तोड़ा गया था, जो आज भी टूटे पड़े हुए हैं और उनके सामने कई दिनों तक नाली भी टूटी पड़ी रही. जबिक पक्के मकान तोड़ने के बावजूद उनके सामने रोड व नाली भी बनाया जाना चाहिए था लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते ऐसा कुछ नहीं किया गया.