राजगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर स्वच्छता को लेकर कई अभियान चलाए हैं और केंद्र सरकार की तरफ से भी इसे लेकर लगातार पूरे देश में जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं राजगढ़ का ट्रॉमा सेंटर इसके विपरीत एक तस्वीर बयां करता है क्योंकि शासन-प्रशासन की मंशानुसार यहां जिला अस्पताल स्वच्छता की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखाई देता है.
जिला अस्पताल का ढीला रवैया
यहां काफी समय से सफाई न होने के कारण नाली भी चोक हो चुकी है और स्वच्छता के नाम पर सिर्फ बदबू के साथ गंदगी दिखाई देती है. खास बात यह है कि इसकी जानकारी जिला अस्पताल प्रबंधन को कई बार खबरों के माध्यम से या फिर जागरूकता के जरिए देने का प्रयास भी किया गया है, लेकिन जिला अस्पताल के कानों पर किसी भी प्रकार की जूं रेंगते हुए नजर नहीं आ रहा है. वहीं जब इस बारे में जिला अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा जाता है, तो वह सिर्फ एक ही बात कहते हैं कि हम मामले को देखते हैं और इसकी सफाई करवाते हैं, लेकिन वहां किसी भी प्रकार की सफाई होते हुए दिखाई नहीं देती है. ज्यादा हुआ तो सिर्फ दिखावटी सफाई करवाकर काम बंद कर दिया जाता है और कुछ दिनों में फिर वही हालात. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई गई है, जिसके चलते यहां हमेशा यही हालात बने रहते हैं.
उर्स मेले में पहुंचे सैकड़ों लोग, कोरोना फैलने का बढ़ा खतरा
हमारी ओर से एक बार फिर उक्त मामला जिम्मेदारों के संज्ञान में लाया जा रहा है और अब यह देखना होगा कि यहां फिर पहले की तरह औपचारिकता निभाई जाती है या इसका कोई ठोस समाधान निकाल लापरवाहों पर कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले में राजगढ़ के सिविल सर्जन डॉ. आर एस परिहार का कहना है कि उक्त मामले को दिखाकर साफ-सफाई करवाई जाएगी और चोक हुई नाली को भी साफ करा लिया जाएगा और इसके साथ ही जो भी बेहतर हो सकेगा उसका प्रयास किया जाएगा.