राजगढ़। देश भर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की लोकेशन ट्रेस कर रही दिल्ली आईसीएमआर से रविवार सुबह शहर में एक कोरोना मरीज होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. बीएमओ डॉ गौरव त्रिपाठी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम संबंधित मरीज की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई.
करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद जब टीम लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि उक्त क्षेत्र में प्याज से भरा राजस्थान का एक ट्रक है, जो दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी ट्रक के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है. अब प्रशासन उक्त वाहन चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है. प्रशासन ने ड्राइवर के मोबाइल नंबर और उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली है. टीम ने उक्त लोकेशन के आसपास बारी गादिया, बावडिया, हिनौती जागीर और मुआलिया खेदर गांव में बहुत सारे लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि अभी संबंधित व्यक्ति तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नही पहुंची है.