राजगढ़। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं, मरीजों को उचित इलाज सही वक्त पर नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं ये हॉस्पिटल स्टाफ की भारी कमी से भी जूझ रहा है. मरीजों को इलाज पाने के लिए अव्यवस्थाओं से संघर्ष करना पड़ रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी है कि उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. अव्यवस्थाएं मरीजों की जान पर भारी पड़ रही हैं.
गंभीर रूप से बीमार एक नवजात ब्यावरा से राजगढ़ जिला अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में एंबुलेंस में रखे सिलेंडर से आक्सीजन खत्म हो गई, जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके सक्सेना का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. लापरवाही जैसी घटनाएं सामने आती हैं तो तत्काल प्रभार से कार्रवाई की जाएगी