राजगढ़। कोरोना टेस्टिंग के लिए और चेकिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप ने सुविधा देने के बजाय स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले भी इस एप में कोरोना पॉजिटिव केस ट्रेस होने के बाद हड़कंप मच गया था. लेकिन बाद में पता चला व्यक्ति सामान्य है. वहीं एक बार फिर से आरोग्य सेतु एप पर नरसिंहगढ़ में 5 किलोमीटर के दायरे में एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा है.
इस मामले के बाद नरसिंहगढ़ अस्पताल की टीम भी हरकत में आई है और उन्होंने टेस्टिंग के आधार पर जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस एप में पोर्टल वाली दिक्कत भी हो सकती है, जिसके बाद एप के भोपाल स्थित नोडल ऑफिस में संपर्क कर जानकारी दी गई है.
नरसिंहगढ़ बीएमओ डॉ.गौरव त्रिपाठी ने बताया कि लगातार फोन आ रहे थे कि नरसिंहगढ़ के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, लोगों के फोन चेक किए गए तो जानकारी सही निकली. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ भोपाल में भी सूचना दी गई है.