राजगढ़। कोरोना वायरस के चलते ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन हो गया है. उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था. मंगलवार सुबह निधन के बाद आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया और उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.
कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को 8 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर भोपाल से दिल्ली शिफ्ट किया गया था. गोवर्धन सिंह दांगी को पहले भोपाल के चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
![Govardhan Dangi was cremated in his native village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-03-mla-last-pkg-7203259_15092020205639_1509f_1600183599_9.jpg)
अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भी गोवर्धन सिंह दांगी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान गांव के भी हजारों लोगों ने उन्हें विदाई दी.