राजगढ़। नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान से घिरी साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट का कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह ने जवाब दिया है. गोवर्धन सिंह दांगी ने कहा कि विधानसभा ब्यावरा मेरा क्षेत्र है, बाहर से कोई आता है तो वो हमारा अतिथि है उसका स्वागत है, पीड़ा और वेदना उस बयान पर हुई जिसमें उन्होंने ऐसे व्यक्ति के बारे में बयान दिया. जिसको पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व महात्मा कहता है, कोई कुछ कहता है तो पीड़ा होती है. उन्होंने कहा कि वो अहिंसावादी हैं और उनके रोम-रोम में गांधी बसते हैं.
-
कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019
बता दें कि कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी द्वारा प्रज्ञा के विरोध में पुतला दहन कर जिंदा जलाने की धमकी देने वाले बयान पर बीजेपी सांसद ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर एलान किया है कि मैं आ रही हूं 8 दिसंबर को आप जला लीजिए.