राजगढ़। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह पवार ने अपना नामांकन दाखिल किया था.
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार मुहूर्त देखकर अपना- अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने भी मुहूर्त देखकर ब्यावरा एसडीएम कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया और ब्यावरा एसडीएम संदीप अस्थाना को अपना नामांकन पत्र सौंपा.