ETV Bharat / state

कलेक्टर ने पेश की मिसाल, न्याय के साथ बच्चों को दिया पढ़ाई करने का मौका

राजगढ़ जिले में जनसुवाई के दौरान एक एसा वाकया देखने को मिला जो बहुत कम ही देखने को मिलता है. अपनी मां के लिये घर और इलाज की मांग लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे 3 बच्चों की कलेक्टर निधि निवेदिता ने न सिर्फ सुनवाई की बल्कि खुद उनकी पढ़ाई के लिये उन्हें छात्रावास में दाखिला कराने पहुंची.

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 7:16 AM IST

बच्चों के साथ कलेक्टर निधि निवेदिता

राजगढ़। जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता के सामने एक अनोखा मामला आया. जनसुनवाई में 3 बच्चे अपने पिता की मौत के बाद मां के लिए प्रधानमंत्री आवास और अपनी मां के इलाज कराने का आवेदन लेकर पहुंचे. बच्चों के हालात को देखते हुये कलेक्टर ने न सिर्फ उनकी समस्या सुनी बल्कि खुद जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास में उनका दाखिला कराने पहुंच गई.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने जब नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में आवेदन देखा तो उन्हें आश्चर्य हुआ और वे बच्चों के साथ न्याय करने के लिये तत्पर हो गईं. कलेक्टर बच्चों को लेकर खुद जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास में उनका दाखिला कराने पहुंच गई.

बच्चों के साथ कलेक्टर निधि निवेदिता

कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि जिले के गरीब बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं या फिर वे गरीबी के चलते पढ़ाने में असमर्थ, उन बच्चों को इस छात्रावास में रखकर पढ़ाया जाता है. वहां ऐसे कई बच्चे पूर्व से ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. उनके साथ ही तीनों बच्चों का भी दाखिला करा दिया और सप्ताह में एक दिन छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों के साथ, इन तीन गरीब बच्चों को भी कोचिंग देने का फैसला किया गया.

राजगढ़। जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता के सामने एक अनोखा मामला आया. जनसुनवाई में 3 बच्चे अपने पिता की मौत के बाद मां के लिए प्रधानमंत्री आवास और अपनी मां के इलाज कराने का आवेदन लेकर पहुंचे. बच्चों के हालात को देखते हुये कलेक्टर ने न सिर्फ उनकी समस्या सुनी बल्कि खुद जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास में उनका दाखिला कराने पहुंच गई.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने जब नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में आवेदन देखा तो उन्हें आश्चर्य हुआ और वे बच्चों के साथ न्याय करने के लिये तत्पर हो गईं. कलेक्टर बच्चों को लेकर खुद जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास में उनका दाखिला कराने पहुंच गई.

बच्चों के साथ कलेक्टर निधि निवेदिता

कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि जिले के गरीब बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं या फिर वे गरीबी के चलते पढ़ाने में असमर्थ, उन बच्चों को इस छात्रावास में रखकर पढ़ाया जाता है. वहां ऐसे कई बच्चे पूर्व से ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. उनके साथ ही तीनों बच्चों का भी दाखिला करा दिया और सप्ताह में एक दिन छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों के साथ, इन तीन गरीब बच्चों को भी कोचिंग देने का फैसला किया गया.

Mp_rajgarh_collector_04-06-2019


गरीब बच्चों को दिया कलेक्टर ने न्याय, पढ़ाई करने का मौका

जिला कलेक्टर ने दिखाई एक नई पहल ,नन्हे-मुन्ने बच्चों को दिलाया आवास छात्रावास में दिलाया प्रवेश मां के लिए आए थे दवाई मांगने,
     

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला मुख्यालय पर हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज भी कलेक्टर कार्यालय में हो रही थी जैसा जनसुनवाई का स्वरूप होता है लोग कलेक्टर कार्यालय आकर अपनी हर उस मांग की पूर्ति हेतु कलेक्टर को अपना आवेदन इस आशा के साथ देते है की अब हमारी सुनवाई होगी और हर सम्भव मदद मिलेगी ।
       आज जिला कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता के सामने एक अनोखा मामला आया ,जिसमे तीन गरीब बच्चे अपने पिता की म्रत्यु उपरांत माँ के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग के लिए अपने नन्हे हाथों में एक आवेदन लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता के समक्ष पहुंचे थे ।

महेश जी अब जिला कलेक्टर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में आवेदन देखा तो हमको आश्चर्य हुआ और वे नन्हे मुन्ने दुलारो के साथ न्याय करने को तत्पर हो गई,और  बच्चो के उज्जलव भविष्य की कामना को लेकर खुद जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास में बच्चो को लेकर उनका दाखिला कराने पहुंच गई ।
     जिले के करीब 95 गरीब बच्चे जिनके माता पिता नही है या फिर वे गरीबी के चलते पढ़ाने में असमर्थ,उन बच्चों को वहाँ रखकर  पढ़ाया जाता है वह  ऐसे बच्चे पूर्व से ही छात्रावास में अपनी पढ़ाई कर रहे है उनके साथ ही तीनो गरीब बच्चों का भी दाखिला करा दिया और सप्ताह में एक दिन छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों के साथ, इन तीन गरीब बच्चों को भी कोचिंग देने का फैसला किया ।


Visual

बच्चों के

बाईट
निधि निवेदिता जिला कलेक्टर राजगढ़ ।


Sir visual are send by FTP

FTP file name is 

mp_rajgarh_collector_7203259_04-06-2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.