ETV Bharat / state

कमलनाथ और दिग्गी पर बरसे शिवराज, कहा: नारियल लेकर चलता हूं, शैम्पेन की बोतल नहीं - कमलनाथ और दिग्गी पर बरसे शिवराज

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, कि मैं नारियल लेकर चलता हूं, शैम्पेन की बोतल नहीं, ब्यारा में सभा को संबोधित करते हुए सीएम भावूक भी हुए, उन्होंने कहा कि मैंने ब्यावरा के विकास में जी जान लगा दी, लेकिन ब्यावरा सीट के हारने से मेरा दिल टूट गया

CM Shivraj Singh in Rajgarh
राजगढ़ में सीएम शिवराज सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:26 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को वो राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस पर भी लगातार वार किया.

चुनावी सभा में शिवराज

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है, सीएम ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि नारियल नहीं, तो क्या शराब की बोतल लेकर चलूं, बता दें कि कमलनाथ ने कहा था कि सीएम शिवराज अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहां इसे फोड़कर नई घोषणा कर देते हैं.

सीएम शिवराज भावुक होते हुए कहा कि मैंने ब्यावरा के विकास में जी जान लगा दी. एक यहीं से मुख्यमंत्री थे, उनके समय तो रायगढ़ में सड़क, पानी और सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी. मैंने सड़कों का जाल बिछाया, सिंचाई की व्यवस्था की, बावजूद इसके बीजेपी हार गई. ब्यावरा सीट के हारने से मेरा दिल टूट गया था.वहीं उन्होंने कहा कि दिग्विजय राजा तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम मुख्यमंत्री रहे, सांसद रहे, पर तुमने कुएं के पास ही प्यासे को छोड़ दिया, तुम डरते थे कि अगर जिला ज्यादा विकास कर गया तो तुम्हारी राजनीतिक कैसे चमकेगी, और चलेगी कैसे इनको ऐसे ही गरीबी में पड़े रहने दो.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने सोचा था, कि कांग्रेस के 15 साल बाद सरकार आई है, तो यह जनता का सम्मान करेगी, जनता का विकास करेगी, धन्य है कमलनाथ और धन्य है दिग्विजय सिंह तुम तो टूट पड़े, तुमने तो तानाशाही चलाई, और तुमने तो यह किया, कि हमारी सरकार है किसी को भी तोड़ दो,फोड़ दो जिला बदर कर दो, अरे गणतंत्र दिवस पर तो हमारी बेटियों पर हमला हो गया, और यह बेशर्म सरकार बेटियों पर मारपीट करने वालों को बचाने के लिए खड़ी हो गई.

राजगढ़। मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को वो राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस पर भी लगातार वार किया.

चुनावी सभा में शिवराज

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है, सीएम ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि नारियल नहीं, तो क्या शराब की बोतल लेकर चलूं, बता दें कि कमलनाथ ने कहा था कि सीएम शिवराज अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहां इसे फोड़कर नई घोषणा कर देते हैं.

सीएम शिवराज भावुक होते हुए कहा कि मैंने ब्यावरा के विकास में जी जान लगा दी. एक यहीं से मुख्यमंत्री थे, उनके समय तो रायगढ़ में सड़क, पानी और सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी. मैंने सड़कों का जाल बिछाया, सिंचाई की व्यवस्था की, बावजूद इसके बीजेपी हार गई. ब्यावरा सीट के हारने से मेरा दिल टूट गया था.वहीं उन्होंने कहा कि दिग्विजय राजा तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम मुख्यमंत्री रहे, सांसद रहे, पर तुमने कुएं के पास ही प्यासे को छोड़ दिया, तुम डरते थे कि अगर जिला ज्यादा विकास कर गया तो तुम्हारी राजनीतिक कैसे चमकेगी, और चलेगी कैसे इनको ऐसे ही गरीबी में पड़े रहने दो.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने सोचा था, कि कांग्रेस के 15 साल बाद सरकार आई है, तो यह जनता का सम्मान करेगी, जनता का विकास करेगी, धन्य है कमलनाथ और धन्य है दिग्विजय सिंह तुम तो टूट पड़े, तुमने तो तानाशाही चलाई, और तुमने तो यह किया, कि हमारी सरकार है किसी को भी तोड़ दो,फोड़ दो जिला बदर कर दो, अरे गणतंत्र दिवस पर तो हमारी बेटियों पर हमला हो गया, और यह बेशर्म सरकार बेटियों पर मारपीट करने वालों को बचाने के लिए खड़ी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.