राजगढ़। मां-बेटी की जान बचाने के लिए अपने जान की बाजी लगाने वाले पुलिसकर्मियों की मुख्यमंत्री ने तारीफ की है. सीएम ने ट्विटर पर जवानों के नाम लिखते हुए उनकी सराहना की है.
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो महिलाओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जहां सूचना के बाद दो पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह न करते हुए कीचड़ से सने तालाब में कूंदकर महिलाओं की जान बचाई. वहीं पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की है.
सीएम ने ट्वीटर पर लिखते हुए कहा है कि राजगढ़ के नरसिंहगढ़ थाना के पुलिसकर्मी गुलाबचन्द्र धाकड़ और रवि कुमार धाकड़ द्वारा दलदल से भरे तालाब में कूंदकर दो वृद्ध महिलाओं की जान बचाने का काम सराहनीय व प्रशंसनीय है. जानकारी के मुताबिक डूब रही महिलाएं मां संपत बाई और बेटी शकुंतला साहु है. जो अपने घर वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने गईं थी. महिलाओं को बचाने में दोनों जवानों पैरों में कांच के टुकड़े चुभ गए और उनकी वर्दी कीचड़ से सन गई.