राजगढ़। नगर पालिका ब्यावरा में पिछले तीन महीने से खाद्यान्न के लिए दर-दर हितग्राही भटक रहे हैं. खाद्यान्न पर्ची के लिए भटक रहे हितग्राहियों ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सैकड़ों हितग्राहियों ने नगर पालिका के मेन गेट पर ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया.
![Citizens demonstrated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-02-protest-food-pkg-mp10053_28122020192447_2812f_1609163687_919.jpg)
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि खाद्यान्न पर्ची की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. जिसको लेकर वे पिछले तीन महीने से नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं. खाद्यान्न के अभाव और अधिकारियों के आश्वासन से परेशान गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
पढ़ें- राज्यपाल आगमन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को खाद्य अधिकारी और नगर पालिका सीएमओ ने 26 जनवरी 2021 तक हितग्राहियों का नाम पोर्टल पर चढ़ाने और हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची के जरिए खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया. जिसेक बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया. साथ ही कहा कि 26 जनवरी के बाद अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी.