ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में कमलनाथ को बताया अहंकारी रावण !

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:26 AM IST

राजगढ़ के ब्यावरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया,इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को अहंकारी रावण की संज्ञा दे दी,

Madhya Pradesh by-election
CM ने कमलनाथ के बयान को बनाया मुद्दा

राजगढ़/सागर/रायसेन। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सभाएं कर रहे हैं. एक दिन में सीएम प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को सीएम ने राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट, सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट और रायसेन की सांची विधानसभा क्षेत्र में जन सभाएं की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बताया रावण

राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के पक्ष में लखनवास में सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कमलनाथ को इशारों ही इशारों में रावण के समान बता दिया और उन पर तंज कसते हुए कहा कि रावण को भी जैसे समस्त परिवार जनों सहित सब लोगों ने समझाया था, लेकिन उसने अपने अहंकार में किसी की बात नहीं सुनी थी. ऐसा ही कुछ कमलनाथ भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कि कमलनाथ बेटियों का अपमान करते हैं और बाद में कहते हैं कि 'मैं तो भूल गया था, मैं भी आइटम तू भी आइटम, ऐसे शब्द कहे जाएंगे, तो माफ नहीं किया जाएगा.' वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ ने ऐसे शब्द कहे तो 'मैं माफी मांगता हूं, फिर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मांग ली तो मांग ली, मैं नहीं मांगूंगा' राहुल गांधी को तो किसी ने समझा दिया, इसलिए उन्होंने ऐसा कह दिया, उन्होंने तो अपने नेता को ही नासमझ कह दिया. राहुल गांधी इतने नासमझ हैं कि उनको किसी ने समझा दिया, तो उन्होंने माफी मांग ली, इमरती देवी की आंखों के आंसू पूरे हिंदुस्तान ने देखे हैं, ये धरती कुछ भी सहन कर लेगी, पर बेटियों की आंखों के आंसू को सहन नहीं करेगी.

जिसने भी नारियों का अपमान किया उसका वंश हुआ नष्ट

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट बीजेपी की प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार तीसरी बार चुनावी सभा करने विधानसभा क्षेत्र के सिहोरा ग्राम पहुंचे. इस दौरान सभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर सांसद राज बहादुर सिंह सहित अन्य कई नेता मौजूद थे. इस दौरान चुनावी भाषणों में जहां स्थानीय मुद्दों की कोई चर्चा नहीं हुई, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा भाषण भी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर केंद्रीत रहा. सभा में शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतवर्ष में जिसने भी नारियों का अपमान किया है, उसका वंश नष्ट हो गया है. कमलनाथ ने दलित महिला मंत्री का अपमान किया है और माफी भी नहीं मांगी. रामायण और माता सीता का उदाहरण देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतवर्ष ऐसा देश है, जिसकी धरती पर रावण ने सीता मैया का अपमान किया, तो उसका पूरा वंश समाप्त हो गया.

कमलनाथ द्वारा बंद की गई योजना फिर से शुरू

रायसेन जिले की सांची विधानसभा के हरदोट में पोलिंग बूथ सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमारती देवी के मामले को मतदाताओं के सामने रखा. वहीं कमलनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किया. शिवराज सिंह ने बीजेपी को मातृभूमि की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि अब मातृभूमि का सम्मान करना है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की सभी योजनाए बंद करा दी थीं, फिर से सभी यथावत जारी है. किसानों को बीमा भी दिया जाएगा, और फसल क्षति का लाभ भी दिया जाएगा.

राजगढ़/सागर/रायसेन। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सभाएं कर रहे हैं. एक दिन में सीएम प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को सीएम ने राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट, सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट और रायसेन की सांची विधानसभा क्षेत्र में जन सभाएं की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बताया रावण

राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के पक्ष में लखनवास में सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कमलनाथ को इशारों ही इशारों में रावण के समान बता दिया और उन पर तंज कसते हुए कहा कि रावण को भी जैसे समस्त परिवार जनों सहित सब लोगों ने समझाया था, लेकिन उसने अपने अहंकार में किसी की बात नहीं सुनी थी. ऐसा ही कुछ कमलनाथ भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कि कमलनाथ बेटियों का अपमान करते हैं और बाद में कहते हैं कि 'मैं तो भूल गया था, मैं भी आइटम तू भी आइटम, ऐसे शब्द कहे जाएंगे, तो माफ नहीं किया जाएगा.' वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ ने ऐसे शब्द कहे तो 'मैं माफी मांगता हूं, फिर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मांग ली तो मांग ली, मैं नहीं मांगूंगा' राहुल गांधी को तो किसी ने समझा दिया, इसलिए उन्होंने ऐसा कह दिया, उन्होंने तो अपने नेता को ही नासमझ कह दिया. राहुल गांधी इतने नासमझ हैं कि उनको किसी ने समझा दिया, तो उन्होंने माफी मांग ली, इमरती देवी की आंखों के आंसू पूरे हिंदुस्तान ने देखे हैं, ये धरती कुछ भी सहन कर लेगी, पर बेटियों की आंखों के आंसू को सहन नहीं करेगी.

जिसने भी नारियों का अपमान किया उसका वंश हुआ नष्ट

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट बीजेपी की प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार तीसरी बार चुनावी सभा करने विधानसभा क्षेत्र के सिहोरा ग्राम पहुंचे. इस दौरान सभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर सांसद राज बहादुर सिंह सहित अन्य कई नेता मौजूद थे. इस दौरान चुनावी भाषणों में जहां स्थानीय मुद्दों की कोई चर्चा नहीं हुई, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा भाषण भी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर केंद्रीत रहा. सभा में शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतवर्ष में जिसने भी नारियों का अपमान किया है, उसका वंश नष्ट हो गया है. कमलनाथ ने दलित महिला मंत्री का अपमान किया है और माफी भी नहीं मांगी. रामायण और माता सीता का उदाहरण देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतवर्ष ऐसा देश है, जिसकी धरती पर रावण ने सीता मैया का अपमान किया, तो उसका पूरा वंश समाप्त हो गया.

कमलनाथ द्वारा बंद की गई योजना फिर से शुरू

रायसेन जिले की सांची विधानसभा के हरदोट में पोलिंग बूथ सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमारती देवी के मामले को मतदाताओं के सामने रखा. वहीं कमलनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किया. शिवराज सिंह ने बीजेपी को मातृभूमि की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि अब मातृभूमि का सम्मान करना है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की सभी योजनाए बंद करा दी थीं, फिर से सभी यथावत जारी है. किसानों को बीमा भी दिया जाएगा, और फसल क्षति का लाभ भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.