ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी का नकली घी बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:48 PM IST

राजगढ़ में खिलचीपुर थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी का नकली घी बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

accused of selling fake ghee arrested
नकली घी बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़। मध्य प्रदेश में इस समय मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी. कि एक वैन में राजगढ़ की ओर से एक व्यक्ति नकली देसी घी सांची कंपनी के पैकेट व टीन में पैककर के बेचने के लिये लेकर आ रहा है.

नकली घी बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम बडबेली के आगे पुलिया के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने राजगढ की ओर से आने वाली एक वैन को रोका. जब वाहन चालक से उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल गुप्ता बताया. इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में सांची कंपनी के नकली देसी घी के 15-15 लीटर के तीन टीन बरामद किए. जिसमें आधा लीटर नकली देसी घी, सांची कंपनी के रेपर में पैक 30 पैकेट व एक कार्टून बरामद हुआ है. जिसमें एक-एक लीटर के नकली के देसी घी सांची कंपनी के रेपर में पैक 16 पैकेट बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

राजगढ़। मध्य प्रदेश में इस समय मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी. कि एक वैन में राजगढ़ की ओर से एक व्यक्ति नकली देसी घी सांची कंपनी के पैकेट व टीन में पैककर के बेचने के लिये लेकर आ रहा है.

नकली घी बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम बडबेली के आगे पुलिया के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने राजगढ की ओर से आने वाली एक वैन को रोका. जब वाहन चालक से उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल गुप्ता बताया. इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में सांची कंपनी के नकली देसी घी के 15-15 लीटर के तीन टीन बरामद किए. जिसमें आधा लीटर नकली देसी घी, सांची कंपनी के रेपर में पैक 30 पैकेट व एक कार्टून बरामद हुआ है. जिसमें एक-एक लीटर के नकली के देसी घी सांची कंपनी के रेपर में पैक 16 पैकेट बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.