राजगढ़। मध्य प्रदेश में इस समय मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी. कि एक वैन में राजगढ़ की ओर से एक व्यक्ति नकली देसी घी सांची कंपनी के पैकेट व टीन में पैककर के बेचने के लिये लेकर आ रहा है.
सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम बडबेली के आगे पुलिया के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने राजगढ की ओर से आने वाली एक वैन को रोका. जब वाहन चालक से उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल गुप्ता बताया. इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में सांची कंपनी के नकली देसी घी के 15-15 लीटर के तीन टीन बरामद किए. जिसमें आधा लीटर नकली देसी घी, सांची कंपनी के रेपर में पैक 30 पैकेट व एक कार्टून बरामद हुआ है. जिसमें एक-एक लीटर के नकली के देसी घी सांची कंपनी के रेपर में पैक 16 पैकेट बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.