ETV Bharat / state

गर्भवती हिरणी को मारने वाला एक शिकारी गिरफ्तार, पांच को अब भी तलाश रही पुलिस - काले हिरण के शिकार

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में काले हिरण के शिकार के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. ये आरोपी उमरझिरी गांव का है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Black deer hunting
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 8:43 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ में गर्भवती काले हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने उमरझिरी गांव से दरयाव सिंह को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया था, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी के बयान पर पांच लोगों की तलाश की जा रही है.

काले हिरण के शिकारी को जेल

टीम को मौके से मादा हिरण के शरीर के कटे हुए हिस्से भी मिले हैं, उसके पेट में पूर्ण विकसित शावक मिला है, जो कुछ ही दिनों में जन्म लेने वाला था. हालांकि, हथियारों सहित अन्य सामान के मिलने से आरोपियों की पहचान जल्द होने और मामले का खुलासा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उसका कहना है कि उसे पंक्चर कार को ठीक करने के लिए आरोपियों ने बुलाया था.

मौके से बरादम कार महाराष्ट्र की है, जिसके नंबर के आधार पर जानकारी निकाली जा रही है. इसके अलावा मौके से 2 बंदूकें बरामद हुई हैं, जिनमें से एक लाइसेंसी है, इन सबके अलावा भी कई सामान मिले हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

राजगढ़। नरसिंहगढ में गर्भवती काले हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने उमरझिरी गांव से दरयाव सिंह को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया था, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी के बयान पर पांच लोगों की तलाश की जा रही है.

काले हिरण के शिकारी को जेल

टीम को मौके से मादा हिरण के शरीर के कटे हुए हिस्से भी मिले हैं, उसके पेट में पूर्ण विकसित शावक मिला है, जो कुछ ही दिनों में जन्म लेने वाला था. हालांकि, हथियारों सहित अन्य सामान के मिलने से आरोपियों की पहचान जल्द होने और मामले का खुलासा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उसका कहना है कि उसे पंक्चर कार को ठीक करने के लिए आरोपियों ने बुलाया था.

मौके से बरादम कार महाराष्ट्र की है, जिसके नंबर के आधार पर जानकारी निकाली जा रही है. इसके अलावा मौके से 2 बंदूकें बरामद हुई हैं, जिनमें से एक लाइसेंसी है, इन सबके अलावा भी कई सामान मिले हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

Intro:
गर्भवती हिरणी काे मारने वाले शिकारी फरार, 1 काे वन विभाग
ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
नरसिंहगढ़
गर्भवती मादा काला हिरण के शिकार के अाराेप में वन विभाग की टीम ने
उमरझिरी गांव से 1 व्यक्ति दरयाव सिंह काे हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज
कर बुधवार काे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उससे मिली जानकारी के अाधार पर बाकी 5 लाेगाें की तलाश की जा रही है। जाे
माैके से भागने में सफल रहे। माैके से मादा हिरण के शरीर के कटे हुए
हिस्से भी मिले हैं। उसके पेट में पूर्ण विकसित शावक मिला है, जाे कुछ ही
दिनाें में जन्म लेने वाला था। हालांकि हथियाराें समेत अन्य सामानाें के
मिलने से अाराेपियाें की पहचान जल्दी हाेने अाैर मामले का खुलासा हाेने
की संभावनाएं बढ़ गई हैं। िजस व्यक्ति काे हिरासत में लिया गया है, उसका
कहना है कि उसे ताे पंक्चर कार काे ठीक करने के लिए अाराेपियाें ने
बुलाया था। कार्रवाई में वन विभाग के मनीष उमठ, वीरेंद्र सिसाैदिया अाैर
रामबाबू समेत स्टाफ के अन्य सदस्याें का याेगदान रहा।
इन सबूताें से मामले का जल्दी खुलासा हाेने की अाशा
Body:1. महाराष्ट्र की कार
माैके से जाे कार मिली है, उसका नंबर है-एमएच-04बीके4687, यह महाराष्ट्र
की गाड़ी है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। इस कार के खुलासे से मामले के
जल्दी सुलझने की संभावना है।
2. हथियार- माैके से 2 बंदूकें बरामद हुई हैं। जिनमें से एक लाइसेंसी है।
इस्तेमाल किया हुअा कारतूस का खाली खाेखा, चाकू अाैर छुरे भी बरामद किए
गए। लाइसेंसी बंदूक के डिटेल्स से भी मामले का खुलासा हाे सकता है।
3. अायुष्मान कार्ड- कार से भारत सरकार की अायुष्मान याेजना का एक कार्ड
मिला है। जाे एक पुरुष के नाम से है। इस कार्ड के भी डिटेल्स वन विभाग
निकलवा रहा है।
दिन भर ढूंढा अाराेपियाें काे, लेकिन नहीं मिले
सूचना के बाद जब 6-7 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे वन विभाग के
कर्मचारी माैके पर पहुंचे ताे अाराेपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
इसके बाद वन िवभाग की टीम ने मंगलवार काे सारा दिन अासपास के जंगलाें में
लगातार अाराेपियाें काे ढूंढा, लेकिन उनका पता नहीं चला।
मां जिद करने लगी कि मुझे भी साथ ले
चलाे-
वन विभाग के कार्यालय में हिरणी के पाेस्टमार्टम के बाद जब विभाग का
स्टाफ दरयाव सिंह काे न्यायालय ले जाने लगा ताे उसकी मां ने राेते हुए
उसे जकड़ लिया। जिद करने लगी कि मुझे भी अपने बेटे के साथ ही जाना है।
दरयाव सिंह का कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं जानता। उसे ताे गांव
के ही एक व्यक्ति ने कहा था कि कुछ मिलने वाले अाए हैं जिनकी गाड़ी
पंक्चर हाे गई है। वह उसे ठीक करने के लिए उनके साथ था। उसे पता नहीं था
कि वे शिकारी हैं अाैर उनकी गाड़ी में मृत हिरणी अाैर हथियार भी हैं।
जल्दी ही खुलासा हाेगा

Conclusion:बाईट - डॉ महेश सूर्यवंशी वेटेबरी नरसिंहगढ़
बाईट - दरयाव सिंह आरोपी
Last Updated : Jan 9, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.