राजगढ़। नरसिंहगढ में गर्भवती काले हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने उमरझिरी गांव से दरयाव सिंह को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया था, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी के बयान पर पांच लोगों की तलाश की जा रही है.
टीम को मौके से मादा हिरण के शरीर के कटे हुए हिस्से भी मिले हैं, उसके पेट में पूर्ण विकसित शावक मिला है, जो कुछ ही दिनों में जन्म लेने वाला था. हालांकि, हथियारों सहित अन्य सामान के मिलने से आरोपियों की पहचान जल्द होने और मामले का खुलासा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उसका कहना है कि उसे पंक्चर कार को ठीक करने के लिए आरोपियों ने बुलाया था.
मौके से बरादम कार महाराष्ट्र की है, जिसके नंबर के आधार पर जानकारी निकाली जा रही है. इसके अलावा मौके से 2 बंदूकें बरामद हुई हैं, जिनमें से एक लाइसेंसी है, इन सबके अलावा भी कई सामान मिले हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.