ETV Bharat / state

लॉकडाउन में निखर रही प्रकृति, राजगढ़ से मुस्कुराती प्रकृति की तस्वीरें देखिए... - lockdown 3.0

लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां लोग अपने आप को घरों में कैद कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे हैं, वहीं इस दौरान प्रकृति खुद को संवार रही हैं. प्रकृति की वही खूबसूरत तस्वीरें राजगढ़ से देखिए सिर्फ ETV भारत पर.

photos-of-nature-from-rajgarh
राजगढ़ से मुस्कुराति प्रकृति की तस्वीरें
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:23 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:32 PM IST

राजगढ़। गुनगना रहे हैं भंवरे, खिल रही है कली-कली, गली-गली, कली-कली... ये गीत जितना सुनने में मधुर लगता है उतना ही मनोरम दृश्य इन दिनों प्रकृति का राजगढ़ में देखने को मिल रहा है. माना कि लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया थम गई है. लेकिन प्रकृति अपनी खूबसूरती को लगातार निखार रही हैं.

यकीन नहीं होता तो ETV भारत पर राजगढ़ की इन तस्वीरों को देख लीजिए कि प्रकृति कितना खुद को संवार रही हैं और कैसे खिलखिलाकर मुस्कुरा रही है.

राजगढ़ से मुस्कुराती प्रकृति
maa jalpa mandir
लॉकडाउन और प्रकृति के निखार के बाद कुछ ऐसा हुआ शहर नजारा
nevaj river
नेवज नदी
Palash flowers
पेड़ों पर पलाश के फूल
peaccok
कलेक्ट्रेट परिसर के पास सुकून से बैठे मोर
Reduced air pollution during lockdown
लॉकडाउन के दौरान वायु प्रदूषण हुआ कम
children filled water for birds
पक्षियों के लिए पानी भर कर रखती बच्चियां

राजगढ़। गुनगना रहे हैं भंवरे, खिल रही है कली-कली, गली-गली, कली-कली... ये गीत जितना सुनने में मधुर लगता है उतना ही मनोरम दृश्य इन दिनों प्रकृति का राजगढ़ में देखने को मिल रहा है. माना कि लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया थम गई है. लेकिन प्रकृति अपनी खूबसूरती को लगातार निखार रही हैं.

यकीन नहीं होता तो ETV भारत पर राजगढ़ की इन तस्वीरों को देख लीजिए कि प्रकृति कितना खुद को संवार रही हैं और कैसे खिलखिलाकर मुस्कुरा रही है.

राजगढ़ से मुस्कुराती प्रकृति
maa jalpa mandir
लॉकडाउन और प्रकृति के निखार के बाद कुछ ऐसा हुआ शहर नजारा
nevaj river
नेवज नदी
Palash flowers
पेड़ों पर पलाश के फूल
peaccok
कलेक्ट्रेट परिसर के पास सुकून से बैठे मोर
Reduced air pollution during lockdown
लॉकडाउन के दौरान वायु प्रदूषण हुआ कम
children filled water for birds
पक्षियों के लिए पानी भर कर रखती बच्चियां
Last Updated : May 11, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.