राजगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के बोड़ा नगर में एक आयुष डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वह शाजापुर एक विवाह समारोह में गया था. जहां से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.
![An AYUSH doctor was found corona positive in Boda Nagar of Narsingarh block](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7335918_193_7335918_1590400910545.png)
दरअसल, राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार जिले के बोड़ा नगर में एक आयुष डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.डॉक्टर बोड़ा में प्रैक्टिस कर रहा था. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बड़ी चेतावनी भरा समय होगा, अब डॉक्टर से जो मिले उन्हें खोजा जा रहा है. संक्रमण के दौरान चिकित्सक द्वारा किस-किस का इलाज किया गया और किसके संपर्क में आया यह भी पता लगाना बहुत कठिन होगा.
बीती रात एसडीएम सिद्धार्थ जैन और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आयुष डॉक्टर को राजगढ़ ले जाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. बोड़ा नगर को ही बीती रात को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है.अब देखना यह होगा कि आयुष डॉक्टर के कितने लोग संपर्क में आए हैं.