ETV Bharat / state

आयुष विभाग की बिल्डिंग हुई जर्जर , कभी भी हो सकता है हादसा - rajgarh news ayush vibhag

राजगढ जिले का आयुश विभाग इन दिनों खतर जैसे हालात से गुजर रहा है. रियासत काल की बिल्डिंग से पानी रिस रहा है, छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है.

जिला आयुश वाभाग
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 2:40 AM IST

राजगढ। जिले का आयुष विभाग इन दिनों बारिश के चलते परेशान है,विभाग की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से लीक कर रही है और बारिश का पानी नीचे गिर रहा है. पानी से विभाग के कर्मचारी जरूरी फाइलों और खुद को बचाते हुए नजर आ रहें है.

जिला आयुष विभाग

मामला राजगढ के आयुश विभाग का है जहां रियासत काल की बिल्डिंग होने की वजह से काफी जर्जर हो चुकी है और उसमें छत से लगातार पानी रिस रहा है, जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है, बारिश के पानी के कारण दवाइयां और महत्वपूर्ण कागजों का गीले होने की आशंका है.

आयुष अधिकारी का कहना है की हमारे विभाग की बिल्डिंग पुरानी है जिसके वजह से यहां पर बारिश में पानी रिस रहा है औप डिपार्टमेंट में जगह कम होने की वजह से परेशानी ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि हम पीआईयू से दरखास्त कर आयुश वाभाग की नई बिल्डिंग 2 से 3 महीने के अंदर तैयार करने की मांग करेंगे.

राजगढ। जिले का आयुष विभाग इन दिनों बारिश के चलते परेशान है,विभाग की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से लीक कर रही है और बारिश का पानी नीचे गिर रहा है. पानी से विभाग के कर्मचारी जरूरी फाइलों और खुद को बचाते हुए नजर आ रहें है.

जिला आयुष विभाग

मामला राजगढ के आयुश विभाग का है जहां रियासत काल की बिल्डिंग होने की वजह से काफी जर्जर हो चुकी है और उसमें छत से लगातार पानी रिस रहा है, जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है, बारिश के पानी के कारण दवाइयां और महत्वपूर्ण कागजों का गीले होने की आशंका है.

आयुष अधिकारी का कहना है की हमारे विभाग की बिल्डिंग पुरानी है जिसके वजह से यहां पर बारिश में पानी रिस रहा है औप डिपार्टमेंट में जगह कम होने की वजह से परेशानी ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि हम पीआईयू से दरखास्त कर आयुश वाभाग की नई बिल्डिंग 2 से 3 महीने के अंदर तैयार करने की मांग करेंगे.

Intro:राजगढ़ जिले का आयुष विभाग कर रहा है इस समय अनेक परेशानियों का सामना, बिल्डिंग हो चुकी है पूरी तरह क्षतिग्रस्त,बारिश में गिर रहा है छत से लगातार पानी,बारिश में प्लास्टिक से दवाइयों और अन्य महत्वपूर्ण कागज को बचाने को मजबूर विभाग


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का आयुष विभाग इस समय जूझ रहा है अनेक परेशानियों से, जहां पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का लगातार दौर जारी है और जिले में अभी अभी बारिश लगातार चल रही है जहां अभी तक जिले में 650mm से अधिक वर्षा हो चुकी है और आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं जिले के आयुष विभाग में रियासत कालीन की बिल्डिंग होने की वजह से वह काफी जर्जर हो चुकी है और उसमें छत से लगातार पानी रिस रहा है, वहीं जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है ,बारिश के पानी के कारण वहां पर रखी दवाइयां और महत्वपूर्ण कागजों का गीले होने का डर लगातार बना रहता है ,वहीं इसको पानी से बचाने के लिए वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने दवाइयों और जरूरी कागजों को प्लास्टिक से ढक रखा है, परंतु बारिश के इस मौसम में प्लास्टिक क्या उन महत्वपूर्ण दवाइयां और कागजों की सुरक्षा कर पाएगा यह एक बड़ा सवाल सामने आता है,


Conclusion:वहीं जब इस बारे में जिला आयुष अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे विभाग की बिल्डिंग पुरानी है जिसके वजह से यहां पर बारिश में पानी रिस रहा है वही हम डिपार्टमेंट में जगह कम है जिसके वजह से सामान को व्यवस्थित करने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि हमारी बिल्डिंग 2 से 3 महीने के अंतराल में तैयार हो जाएंगी और हम पीआईयू से दरखास्त करेंगे कि हमारी बिल्डिंग जल्द से जल्द तैयार करवा दी जाए ,जिससे हम उसमें जल्द से जल्द शिफ्ट हो सके ,वहीं उन्होंने बताया कि दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री को बचाने के लिए हम जहां पर पानी नहीं आ रहा है वहां पर रख रहे हैं और कुछ दवाइयों को प्लास्टिक से ढका गया है।

विसुअल

जर्जर भवन

बाइट

डॉ ज्योति पांचाल जिला आयुष अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.