राजगढ। जिले का आयुष विभाग इन दिनों बारिश के चलते परेशान है,विभाग की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से लीक कर रही है और बारिश का पानी नीचे गिर रहा है. पानी से विभाग के कर्मचारी जरूरी फाइलों और खुद को बचाते हुए नजर आ रहें है.
मामला राजगढ के आयुश विभाग का है जहां रियासत काल की बिल्डिंग होने की वजह से काफी जर्जर हो चुकी है और उसमें छत से लगातार पानी रिस रहा है, जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है, बारिश के पानी के कारण दवाइयां और महत्वपूर्ण कागजों का गीले होने की आशंका है.
आयुष अधिकारी का कहना है की हमारे विभाग की बिल्डिंग पुरानी है जिसके वजह से यहां पर बारिश में पानी रिस रहा है औप डिपार्टमेंट में जगह कम होने की वजह से परेशानी ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि हम पीआईयू से दरखास्त कर आयुश वाभाग की नई बिल्डिंग 2 से 3 महीने के अंदर तैयार करने की मांग करेंगे.