राजगढ़। जिले में परियोजना अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आंगनबाड़ियों को उनका निर्धारित किराया नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा बच्चों का भरण-पोषण और उनका पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. वहीं किराया नहीं मिलने से आंगनबाड़ी संचालकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिले में करीब 6 सौ आंगनबाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं जिनके किराये का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है.
कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने बताया कि हमारे यहां लगभग 600 आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है. जिले के छह परियोजना अधिकारी खिलचीपुर ,राजगढ़ ,खुजनेर, नरसिंहगढ़, पचोर, सुठालिया द्वारा किराया निर्धारित नहीं किया गया है. इन लोगों को पिछले महीने ही नोटिस दिया गया था कि अगर उन्होंने किराया निर्धारित नहीं किया तो इनके विरुद्ध वेतन वृद्धि रोककर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर को प्रस्ताव पेश किया जाएगा. किराए के मापदंड गांव में किराया अधिकतम 750 रुपये है और शहरी क्षेत्र में अधिकतम किराया 3 हजार रुपये रखा गया है.