राजगढ़। प्रदेश में बुधवार से गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया शुरू हुई है, वहीं राजगढ़ जिले के जीरापुर क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्र में अपने कार्य से अनुपस्थित रहने पर मंडी निरीक्षक और प्रभारी सचिव को निलंबित कर दिया गया है. सीएम और कलेक्टर द्वारा हिदायत दी गई है कि किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. वहीं इस प्रक्रिया के लिए मंडी निरीक्षक की काफी आवश्यकता होती है, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
कृषि उपज मंडी समिति जीरापुर में पदस्थ दिना नाथ राठौर जो मंडी निरीक्षक और प्रभारी सचिव के पद पर पदस्थ हैं उनको बिना अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंधक संचालक सह आयुक्त संदीप यादव ने निलंबित कर दिया है.
वहीं उन्होंने आदेश में लिखा है कि दीनानाथ राठौर मंडी निरीक्षक द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के समय बिना अनुमति के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने और मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों का पालन नहीं करने के कारण राज्य मंडी बोर्ड सेवा विनियम 1998 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. साथ ही लिखा है कि निलंबन अवधि के दौरान दिनानाथ राठौर का कार्यालय भोपाल रहेगा और उनको जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.