राजगढ़। मुख्यमंत्री प्याज कृषक योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मामला जीरापुर कृषि उपज मंडी का है, जहां पर मंडी समिति में 3,278 किसानों ने 2 लाख 25 हजार क्विंटल प्याज बेचने के बारे में बताया था, लेकिन ऑनलाइन में गड़बड़ी की गई और 3,473 किसानों ने 2 लाख 6 हजार क्विंटल की उपज ऑनलाइन बताई. इस मामले को लेकर जांच की गई, जिसमें काफी गड़बड़ी पाई गई.
जिला कलेक्टर ने नगरीय निकायों के कामकाज और बकाया वसूली और निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इसी दौरान उन्होंने एक और अन्य मामले में बकाया वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर और उसमें रुचि ना लेने पर नरसिंहगढ़ सीएमओ को वार्निंग दी गई.
नरसिंहगढ़ नगर पालिका में 275 लाख रुपए की वसूली की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 4 लाख की ही वसूली की गई है, जिस पर जिला कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए वार्निंग दी.
वहीं राजगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी देरी देखी जा रही है और पिछले 1 माह से कोई भी प्रगति ना पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएमओ राजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.