राजगढ़। मध्य प्रदेश सरकार लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ में वाहन से मिलावटी दूध पकड़ा गया है. 15 दिनों के अंदर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. पिकअप के ड्राइवर को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूध की जांच के लिए भोपाल से खाद्य निरीक्षक बुलाया गया, जिनकी मौजूदगी में मिलावटी दूध को नष्ट कराया गया.
नकली दूध को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. नरसिंहगढ़ में मिलावटी दूध से भरा पिकअप पकड़े जाने के बाद प्रशासन लगातार राजगढ़ के आसपास संचालित होने वाले मिल्क सेंटर पर नजर जमाए हुआ था. इसी बीच करेड़ी और चाटूखेड़ा में नकली दूध के कारोबार की मिल रही शिकायतों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि करेड़ी से राजगढ़ के बीच से मिलावटी दूध तैयार होकर किसी शीत केंद्र पर भेजा जा रहा है. जिसे लेकर कोतवाली पुलिस ने एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर जाकर मौके पर दबिश दी.
दूध से भरे हुए पिकअप को जब रोका गया, तो ड्राइवर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया और थाने ले गए. नकली दूध की जांच के लिए भोपाल से खाद्य निरीक्षक को बुलाया गया. जब खाद्य विभाग की टीम राजगढ़ पहुंची, तो उसने सैंपल लिए और ड्राइवर और पिकअप वाहन को भी अपने साथ भोपाल ले गए.