राजगढ़। इंदौर में हुए राशन घोटाले के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन की टीम लगातार घोटालों की जांच कर रही है. वहीं राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भी एक ऐसे ही दबिश में 500 क्विंटल चावल जब्त किया गया है. जहां प्रशासन ने दो गोदामों में छापा मारकर सैकड़ों क्विंटल चावल जब्त किया है. वेयर हाउस के मालिक इसे खरीदा हुआ बता रहे थे. लेकिन दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.
500 क्विंटल चावल जब्त
चावल जब्त करने के बाद गोदामों को सील कर दिया गया है. वहीं एक ट्रक भी जब्त कर लिया गया है. एबी रोड गुना बाईपास खानपुरा स्थित श्री कृष्णा वेयर हाउस और राधे कृष्णा वेयर हाउस में आज प्रशासन ने छापा मारा जिसमें राधेकृष्णा वेयर हाउस से 135 क्विंटल और श्रीकृष्णा वेयर हाउस से 375 क्विंटल चावल जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान पता चला कि एक वेयर हाउस से चावल लोड होकर गुजरात जा रहा था और दूसरे वेयर हाउस में बंद कमरे में रखा हुआ था.
![Warehouse seal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10367861_thumbnail.png)
दो गोदाम सील
हालांकि श्री कृष्णा वेयर हाउस के मालिक राजेन्द्र साहू से प्रशासन का कोई संपर्क नहीं हो पाया है और दूसरे वेयर हाउस राधेकृष्णा के मालिक ने इसे खरीदा हुआ माल बताया लेकिन इसके दस्तावेज ना प्रस्तुत करने पर तहसीलदार द्वारा दोनों वेयर हाउस को सील कर दिया. ब्यावरा तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर हमने दो स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें 135 क्विंटल और 375 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया गया है और गोदामों को सील कर दिया गया है.