राजगढ़। शहर में पुलिस प्रशासन ने बुधवार की सुबह शराब कारखाने पर दबिश दी. जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस प्रशासन ने ये कार्रवाई आबकारी विभाग और नगर पालिका अमले के साख कटरियाखेड़ी स्थित कंजरों के अड्डे पर की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 600 लीटर कच्ची शराब, 70 हजार लीटर गुड़, लाहन, 18 लीटर देसी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 32 लाख रूपए बताई जा रही है.
शहर में लगातार शराब बनाने का काम जारी था. जिन पर दबिश देते हुए प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. इस दौरान बरामद हुई सारी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत 32 लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं गुड़ लाहन का सैंपल लिया गया है और शेष गुड़ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया. मौके पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने की बड़ी-बड़ी भट्टियां मिली, जिन्हें मौके पर तोड़ कर नष्ट किया गया. इसके अलावा पूरी कार्रवाई के दौरान मिली अवैध मदिरा और सामग्री को जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है.