राजगढ़। प्रेमी जोड़े को घर से भागने में मदद करने के शव में लड़की के परिजनों ने लड़के की गर्भवती मौसी और मामा की जमकर पिटाई कर दी. राजस्थान के रहने वाले आरोपियों ने महिला और मामा को पहले कुएं में रस्सी से बांधकर लटकाया और जमकर पीटा. इस दौरान महिला का गर्भपात हो गया, तो वहीं उसके मामा के हाथों पर जलता हुआ कोयला रखा. जिससे वो भी गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
खिलचीपुर एसडीओपी ने बताया कि, राजस्थान के भालता थाना के मुजकापुरा गांव से भागवत कथा सुनने एक युवती मध्यप्रदेश के सेमली गांव पहुंची थी, यहीं से युवती रायगढ़ के अमरपुरा गांव के लड़के के साथ भाग गई. जिसके बाद आरोपियों ने शक के आधार पर लड़के की मौसी और मामा को उठाकर राजस्थान ले गए, जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई.
फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के परिजनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, कालू सिंह, मांगीलाल आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जबकि मामा के साथ हुई मारपीट के खिलाफ भोजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही महिला ने अपनी शिकायत खिलचीपुर थाने भी में दर्ज कराई है.