ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को भगाने के शक में दबंगों ने लड़के के परिजनों को बेरहमी से पीटा - Khilchipur Police Station

भागवत कथा सुनने आई एक युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की मौसी और मामा के साथ जमकर मारपीट की.

The miscreants brutally beat aunt and maternal uncle
दबंगों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 6:14 PM IST

राजगढ़। प्रेमी जोड़े को घर से भागने में मदद करने के शव में लड़की के परिजनों ने लड़के की गर्भवती मौसी और मामा की जमकर पिटाई कर दी. राजस्थान के रहने वाले आरोपियों ने महिला और मामा को पहले कुएं में रस्सी से बांधकर लटकाया और जमकर पीटा. इस दौरान महिला का गर्भपात हो गया, तो वहीं उसके मामा के हाथों पर जलता हुआ कोयला रखा. जिससे वो भी गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दबंगों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई

खिलचीपुर एसडीओपी ने बताया कि, राजस्थान के भालता थाना के मुजकापुरा गांव से भागवत कथा सुनने एक युवती मध्यप्रदेश के सेमली गांव पहुंची थी, यहीं से युवती रायगढ़ के अमरपुरा गांव के लड़के के साथ भाग गई. जिसके बाद आरोपियों ने शक के आधार पर लड़के की मौसी और मामा को उठाकर राजस्थान ले गए, जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई.

फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के परिजनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, कालू सिंह, मांगीलाल आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जबकि मामा के साथ हुई मारपीट के खिलाफ भोजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही महिला ने अपनी शिकायत खिलचीपुर थाने भी में दर्ज कराई है.

राजगढ़। प्रेमी जोड़े को घर से भागने में मदद करने के शव में लड़की के परिजनों ने लड़के की गर्भवती मौसी और मामा की जमकर पिटाई कर दी. राजस्थान के रहने वाले आरोपियों ने महिला और मामा को पहले कुएं में रस्सी से बांधकर लटकाया और जमकर पीटा. इस दौरान महिला का गर्भपात हो गया, तो वहीं उसके मामा के हाथों पर जलता हुआ कोयला रखा. जिससे वो भी गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दबंगों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई

खिलचीपुर एसडीओपी ने बताया कि, राजस्थान के भालता थाना के मुजकापुरा गांव से भागवत कथा सुनने एक युवती मध्यप्रदेश के सेमली गांव पहुंची थी, यहीं से युवती रायगढ़ के अमरपुरा गांव के लड़के के साथ भाग गई. जिसके बाद आरोपियों ने शक के आधार पर लड़के की मौसी और मामा को उठाकर राजस्थान ले गए, जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई.

फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के परिजनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, कालू सिंह, मांगीलाल आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जबकि मामा के साथ हुई मारपीट के खिलाफ भोजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही महिला ने अपनी शिकायत खिलचीपुर थाने भी में दर्ज कराई है.

Intro:लड़का लड़की को भगवाने के शक में ले गए महिला और मामा को
कुएं में रातभर उल्टा लटका रखा खाली कुएं में गिरा गर्भ

युगल भगवाने के शक में मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एक गर्भवती महिला व उसके मामा को राजस्थान के दबंगो ने , राजस्थान के गाँव मे ले जाकर कुएं में रस्सी से बांध कर लटकाकर रात भर पीटा , महिला का गर्भपात व महिला के मामा के हाथ पर जलता हुआ कोयले रखे ।राजस्थान की पुलिस ने सूचना के बाद छुड़वाया तब बची जान


Body:दरअसल- राजस्थान के भालता थाना क्षेत्र के मुजकापुरा गांव से भागवत कथा सुनने एक युवती मध्यप्रदेश के सेमली गाँव पहुंची थी, यही से राजस्थान के मुजकापुरा गाँव की युवती ,मध्यप्रदेश के अमरपुरा गाँव के लड़के के साथ भाग गई , युगल के भगवाने के शक के आधार पर राजस्थान के लड़की पक्ष के दबंग लोगो ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोर का पानी गाँव में रहने वाली मांगू बाई पर शक जताया और शक के आधार पर ही वे मांगू बाई और उसके मामा केवल सिंह को यहां से उठाकर राजस्थान ले गए। जहां मांगू बाई का मायका था वहां पहुंचकर मांगू बाई की मां धापू बाई के सामने उसे ले गए और पूछताछ की। जब मांगू बाई ने उनकी लड़की के भागने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी , तो मांगू बाई सहित उसकी मां धापू बाई और मामा केवल सिंह को भालता थाने के अंतर्गत आने वाले मुजकापुरा गांव के बाहर स्थित खाली कुए में रस्सी से बांध कर लटका दिया। इस घटना में मांगू बाई के गर्भ में पल रहा तीन माह का गर्व भी गिरना बताया जा रहा है। वही केवल के हाथों पर दबंगो ने तेज जलते हुए अंगारे रख कर पूछताछ की जिसकी वजह से केवल के हाथ बुरी तरह से जला हुआ है ,दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी जब राजस्थान के भालता पुलिस को लगी तो वे गांव पहुंचे और उन्होंने बंधक बने मा, मामा और महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। यहां बता दें की इस पूरे मामले में भालता गांव में लड़की को भगाने के मामले में आरोपी मोहन सिंह, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, कालूसिंह मांगीलाल आदि की तरफ से पीड़िता मांगू बाई के खिलाफ प्रकट दर्ज कराया गया है। जबकि केवल सिंह के साथ हुई मारपीट और कुएं में रस्सी से बांध कर लटकाने की घटना का प्रकरण भोजपुर थाने में दर्ज किया गया है। जबकि बोर का पानी में रहने वाली मांगू भाई ने अपनी शिकायत खिलचीपुर थाने में दर्ज कराई है।

Conclusion:फिलहाल लड़की का नही लगा सुराग
राजस्थान के भालता थाना अंतर्गत आने वाले मुचका का पुरा गांव में रहने वाली युवती के भागने को लेकर उनके परिजनों ने पूछताछ को लेकर कानून को अपने हाथ में लेते हुए बोर का पानी की मांगूभाई सहित उसके मामा और मां को रात भर कुए में लटकाए रखा ओर मार पीट की । एक नहीं बल्कि तीन थानों में इस पूरे मामले की जांच चल रही है। लेकिन अभी तक लड़की और उसके साथ भागने वाले युवक का कहीं भी पता नहीं लगा है । वहीं इस घटना के बाद अब विवाद और बढ़ने की स्थिति निर्मित हो रही है।


Visual

पीड़ित के


बाइट

पीड़ित की
खिलचीपुर एसडीओपी निशा रेडी
Last Updated : Feb 2, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.