राजगढ़। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. वहीं सुठालिया पुलिस की चेकिंग के दौरान मकसुदनगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति सुठालिया की तरफ आता दिखा. व्यक्ति को रोकने पर जब पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और अपना नाम नरेश बताया, पुलिस ने उक्त व्यक्ति से गाड़ी से संबंधित कागजात के बारे में पूछताछ की सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को व्यक्ति पर संदेह हुआ.
वहीं पुलिस ने जब मोटर साइकिल को उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर जो नेम प्लेट पर लिखा था, एमपी ट्रांसपोर्ट की साइट पर चैक किया तो नो रिकार्ड फाउंड आया. वहीं उसके चेसिस नंबर से एमपी ट्रांसपोर्ट की साइट पर चेक करने पर मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी बनवारी के नाम का होना पाया गया.
पुलिस ने उक्त व्यक्ति से फिर से पूछताछ की जहां उसने मोटर साइकिल को कुंभराज से चोरी करना बताया. पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर ली, वहीं पूछताछ में उसने चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिल के बारे में भी पुलिस को बताया. जिसके बाद आरोपी से 5 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया.