राजगढ़। नरसिंहगढ़ के कुरावर में सोमवार को नगर के कृषि उपज मंडी में दो व्यापारियों के बीच हुआ विवाद मंगलवार को इतना बढ़ गया कि एक व्यापारी ने हानिकारक गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसकी जानकारी लगते ही उसे तुरंत कुरावर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कृषि उपज मंडी में खरीदी के दौरान नगर के श्री देव ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राकेश माहेश्वरी और पवन ट्रेडर्स के पवन अग्रवाल के बीच गेहूं खरीदी और उसे स्टोर करने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से जमकर लात घुसे चले थे.
जिसके बाद आपसी समझौते के बाद मामला खत्म हो गया. वहीं मंगलवार फिर से समझौता होने के बावजूद दोनों व्यापारियों का आपस में फिर से झगड़ा हो गया. जिसके बाद राकेश माहेश्वरी ने अपने घर आकर हानिकारक गोलियों खा लीं.
परिजनों ने तुरंत राकेश माहेश्वरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद व्यापारी को देखने बड़ी संख्या में व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. मामले को समझते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने व्यापारियों को खरीदी के लिए मंडी भेजा.
उल्लेखनीय है कि कुरावर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने टीन सेड लगा रखा है, जिसका हाईकोर्ट से हटाने का निर्देश भी जारी हो गया है. लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद मंडी सचिव हाई कोर्ट के नोटिस की तामील नहीं करवा पाए हैं . वही टीन सेड के मामले को लेकर इन व्यापारियों में अनबन चलती रहती है जिसके परिणाम स्वरूप आपस में विवाद की स्थिति निर्मित होती है.