राजगढ़। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी. उसी के परिपालन में डीआईजी संजय पांडे ने जिला जेल राजगढ़, उज्जैन, नरसिंहगढ़ उप जेल का निरीक्षण किया. राजगढ़ जिला जेल में कैदियों की संख्या अधिक होने और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 70 कैदियों को भोपाल शिफ्ट किया जाएगा.
डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान कैदियों से चर्चा भी की गई. उन्होंने सभी कैदियों से उनकी समस्या सुनी और परिजनों से फोन पर बात कराई. जेल को हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वहीं नरसिंहगढ़ उपजेल में कैदियों की संख्या सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार है.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिला जेल छोटी होने के कारण कैदियों की संख्या अधिक है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 70 कैदियों को भोपाल शिफ्ट किया जाएगा.