राजगढ़। जिले के सांरगपुर में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में नया हॉटस्पॉट के रूप में सारंगपुर उभरता हुआ नजर आ रहा है. सारंगपुर के वार्ड नंबर 8 से 6 में कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि सात नंबर वार्ड से भी एक मरीज मिला है. जिसके बाद इन सभी वार्डों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है.
![7 new corona positive cases were found in Rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7825198_698_7825198_1593456322120.png)
वही कोरोना से संक्रमित राजगढ़ की एक महिला की आज भोपाल में मौत हो गई. हालांकि एक मरीज ठीक होकर अपने घर लौटा. सात नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 93 हो गई है. हालांकि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 46 हो गई है. जबकि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लोगों की मौत हो चुकी है.