राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, साथ ही साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ रही है. जिले में शनिवार को ठीक होने वालों की संख्या 31 थी जो पूरी तरह से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
वहीं शुक्रवार को भी 23 मरीज ठीक हुए थे जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिससे साफ जाहिर होता है कि जिले में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार अच्छी है, और अबतक 293 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 400 पार :-
जिले के साथ-साथ कोरोना का संक्रमण ब्यावरा में भी बढ़ता जा रहा है, और कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से ज्यादा हो चुकी है, वहीं जिले में भी कोरोना लगातार फैल रहा है कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच चुकी है. जहां पहले कोरोना के 20 नए मरीज मिले थे, वहीं 7 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमे से 6 नए संक्रमित ब्यावरा शहर से हैं. और एक मरीज राजगढ़ के नजदीक गणेशपुरा से है.
बता दें जिले में अभी तक 106058 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 7098 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 6575 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और अभी तक 418 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 293 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अभी भी 114 पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.