राजगढ़। मध्य प्रदेश शासन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ऐसे में रिजल्ट खराब होने पर अब शिक्षकों की परीक्षा ली जा रही है, जिसके तहत शिक्षकों ने दक्षता सिद्ध करने के लिए परीक्षा दी. लेकिन इस परीक्षा का 40 प्रतिशत ही रिजल्ट रहा.
मध्य प्रदेश में पिछले साल दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट खराब हो गया था, जिसे देखते हुए, शिक्षकों की दक्षता सिद्ध करने के लिए परीक्षा ली गई, लेकिन इस साल पांचवीं और आठवीं को बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के बाद उन शिक्षकों की भी परीक्षा ली गई. लेकिन उनका रिजल्ट 40 प्रतिशत से भी कम रहा. इसमें जिले के 280 से अधिक टीचर्स शामिल हुए थे, दक्षता परीक्षा में जिले के 48 स्कूलों के टीचर शामिल हुए.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां पर 48 ऐसे स्कूल थे जिनका रिजल्ट 40% से कम बोर्ड एग्जाम्स में रहा था और उन लोगों के परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें कल विषय वार परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिनमें वह शिक्षक शामिल हुए थे, जिन के विषय में बच्चों को कम अंक मिले थे, वहीं आज उस स्कूल के आसपास सर्कल में आने वाले उन स्कूलों के टीचरों की परीक्षा हो रही है, जिनका रिजल्ट इस बार खराब रहा था इस परीक्षा में सभी टीचर अभ्यास पुस्तिका का इस्तेमाल करते हुए परीक्षा दे रहे हैं और जिले के लगभग 280 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वहीं आज ही इनका मूल्यांकन करते हुए राज्य आयोग को समस्त जानकारी भेज दी जाएगी और उनके निर्देश के अनुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.