राजगढ़। देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है. जिनमें से 85 मरीजों का इलाज जारी है. कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं.
वहीं राजगढ़ में भी इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, देर रात आई रिपोर्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं, जिले के हर कस्बे-गांव तक ये संक्रमण फैल गया है. लगातार मरीजों के मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो चुकी है.
2 मरीज खिलचीपुर तहसील क्षेत्र में मिले हैं तो वहीं 7 मरीज ब्यावरा शहर और आसपास से मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए मरीज रहे हैं, माचलपुर कस्बे के नजदीक कुमड़ी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो वहीं एक मरीज राजगढ़ और कुरावर से मिला है.
जिले में संक्रमण को देखते हुए अभी तक एक लाख से ऊपर लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, वहीं 5393 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 4849 लोगों के सैंपल प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 223 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं और 129 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिले में अभी तक 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और 85 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.