रायसेन। भारी बारिश के चलते नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं. होशंगाबाद और रायसेन जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा सके, इसके लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. इन सब के बाद भी कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास में उफनती नदी में युवा जान जोखिम में डालकर मौत की छलांग लगा रहे हैं. जहां युवा 40 फीट गहरे पानी में 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. उदयपुरा तहसील के ग्राम बोरास घाट सीताराम मंदिर में 40 फीट पानी भरा हुआ है.
![People leaping in flooded Narmada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8651372_thum.png)
दो मंजिला से अधिक मंदिर नर्मदा नदी में डूबा हुआ है. दर्जनों युवाओं का एक साथ जुड़ना और इस तरह के करतब दिखाना लेगों की व्यकतिगत लापरवाही तो है ही, प्रशासन की भी बड़ी चुक हैं.
![People leaping in flooded Narmada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8651372_th.png)
बता दें राज्य में ये 1999 के बाद पहला मौका है, जब इतने लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
![People leaping in flooded Narmada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8651372_t.jpg)
मालूम हो की, राज्य के 40 जिलों में 12सौ लोगों के फंसे होने की आशंका है, ऐसे में रायसेन में युवाओं की ये मस्ती कतई सही नहीं.
![People leaping in flooded Narmada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8651372_thumbnai.png)