ETV Bharat / state

उफनती नर्मदा में मौत की छलांग लगा रहे युवा! जिला प्रशासन ने मूंदी आंखें - Leap in flooded river

नर्मदा नदी उफान पर हैं, रायसेन में युवा जान जोखिम में डालकर 40 फीट गहरे पानी में 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

People leaping in flooded Narmada
नर्मदा में छलांग लगा रहे युवा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:01 PM IST

रायसेन। भारी बारिश के चलते नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं. होशंगाबाद और रायसेन जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा सके, इसके लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. इन सब के बाद भी कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

नर्मदा में मौत की छलांग लगा रहे युवा

रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास में उफनती नदी में युवा जान जोखिम में डालकर मौत की छलांग लगा रहे हैं. जहां युवा 40 फीट गहरे पानी में 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. उदयपुरा तहसील के ग्राम बोरास घाट सीताराम मंदिर में 40 फीट पानी भरा हुआ है.

People leaping in flooded Narmada
जान का खतरा

दो मंजिला से अधिक मंदिर नर्मदा नदी में डूबा हुआ है. दर्जनों युवाओं का एक साथ जुड़ना और इस तरह के करतब दिखाना लेगों की व्यकतिगत लापरवाही तो है ही, प्रशासन की भी बड़ी चुक हैं.

People leaping in flooded Narmada
नर्मदा में छलांग लगा रहे युवा

बता दें राज्य में ये 1999 के बाद पहला मौका है, जब इतने लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

People leaping in flooded Narmada
बाढ़ में छलांग

मालूम हो की, राज्य के 40 जिलों में 12सौ लोगों के फंसे होने की आशंका है, ऐसे में रायसेन में युवाओं की ये मस्ती कतई सही नहीं.

People leaping in flooded Narmada
जान जोखिम में डाल रहे लोग

रायसेन। भारी बारिश के चलते नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं. होशंगाबाद और रायसेन जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों का रेस्क्यू किया जा सके, इसके लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. इन सब के बाद भी कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

नर्मदा में मौत की छलांग लगा रहे युवा

रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास में उफनती नदी में युवा जान जोखिम में डालकर मौत की छलांग लगा रहे हैं. जहां युवा 40 फीट गहरे पानी में 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. उदयपुरा तहसील के ग्राम बोरास घाट सीताराम मंदिर में 40 फीट पानी भरा हुआ है.

People leaping in flooded Narmada
जान का खतरा

दो मंजिला से अधिक मंदिर नर्मदा नदी में डूबा हुआ है. दर्जनों युवाओं का एक साथ जुड़ना और इस तरह के करतब दिखाना लेगों की व्यकतिगत लापरवाही तो है ही, प्रशासन की भी बड़ी चुक हैं.

People leaping in flooded Narmada
नर्मदा में छलांग लगा रहे युवा

बता दें राज्य में ये 1999 के बाद पहला मौका है, जब इतने लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

People leaping in flooded Narmada
बाढ़ में छलांग

मालूम हो की, राज्य के 40 जिलों में 12सौ लोगों के फंसे होने की आशंका है, ऐसे में रायसेन में युवाओं की ये मस्ती कतई सही नहीं.

People leaping in flooded Narmada
जान जोखिम में डाल रहे लोग
Last Updated : Sep 2, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.