रायसेन। बेगमगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग एक नाबालिग की शादी रुकवा दी, खजुरिया बरामद गढ़ी गांव की 16 वर्षीय किशोरी की शादी की खबर मिली थी, जिसके बाद विभाग ने पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी. साथ ही परिजनों को लड़की के बालिग होने के बाद शादी कराने की हिदायद दी है.
बेगमगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नादरा खान को एसडीएम कार्यालय से सूचना मिली थी कि ग्राम खजुरिया बरामद गढ़ी में एक नाबालिग की शादी कराई जा रही है. जैसे ही टीम गांव में पहुंची, वहां 16 वर्षीय लड़की की शादी गांव के ही रामपाल सिंह लोधी के साथ 10 फरवरी को कराना निर्धारित कर दिया गया था.
टीम के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नादरा खान ने दोनों के बालिग होने पर ही शादी कराने की हिदायद दी है.