ETV Bharat / state

डामर प्लांट से निकलने वाले धुंए से परेशान ग्रामीण, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - Villagers in trouble due to smoke

रायसेन के बरेली के कोटपार में गांव के ग्रामीण इस समय एक दिक्कत से दो चार हो रहे हैं. डामर प्लांट से निकल रहे जहरीले धुंए से छात्र-छात्रा और ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

Villagers in trouble due to smoke coming out of asphalt plant
डामर प्लांट से निकलने वाले धुंए से परेशानी ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 4:01 AM IST

रायसेन। बरेली के कोटपार गांव में अवैध तरीके से लगाए गए डामर प्लांट को लेकर ग्रामीणों में बैचेनी है. डामर प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से स्कूल के बच्चे सहित ग्रामीण भी परेशान है. बच्चों के मुताबिक धुंए से बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बच्चों में खासी, आंखों में जलन जैसी परेशानी सामने आ रही है.

डामर प्लांट से निकलने वाले धुंए से परेशानी ग्रामीण

जहरीले धुंए से परेशान हो रहे बच्चो की परेशानी देख स्कूल प्रिंसिपल ने तहसीलदार निकिता तिवारी को फोन लगाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन ने डामर प्लांट के मालिक देवेंद्र पटेल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना प्लांट कहीं और जाकर शिफ्ट करे. जिसके डामर प्लांट के मालिक ने प्लांट को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है.

हालांकि डामर प्लांट को लेकर कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बता दें कि रायसेन जिले की बरेली शहर से लगे कोटपार गांव में बीजेपी नेता के भाई का डामर प्लांट अवैध तरीके से संचालित हो रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर सड़क कार्य के चलते डामर प्लांट चालू किया गया था. लेकिन यह डामर प्लांट लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है.

रायसेन। बरेली के कोटपार गांव में अवैध तरीके से लगाए गए डामर प्लांट को लेकर ग्रामीणों में बैचेनी है. डामर प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से स्कूल के बच्चे सहित ग्रामीण भी परेशान है. बच्चों के मुताबिक धुंए से बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बच्चों में खासी, आंखों में जलन जैसी परेशानी सामने आ रही है.

डामर प्लांट से निकलने वाले धुंए से परेशानी ग्रामीण

जहरीले धुंए से परेशान हो रहे बच्चो की परेशानी देख स्कूल प्रिंसिपल ने तहसीलदार निकिता तिवारी को फोन लगाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन ने डामर प्लांट के मालिक देवेंद्र पटेल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना प्लांट कहीं और जाकर शिफ्ट करे. जिसके डामर प्लांट के मालिक ने प्लांट को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है.

हालांकि डामर प्लांट को लेकर कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बता दें कि रायसेन जिले की बरेली शहर से लगे कोटपार गांव में बीजेपी नेता के भाई का डामर प्लांट अवैध तरीके से संचालित हो रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर सड़क कार्य के चलते डामर प्लांट चालू किया गया था. लेकिन यह डामर प्लांट लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 4:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.