रायसेन। जिले के सभी विकासखण्डों में स्थित विभिन्न जल संरचनाओं, पोल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कोई भी पक्षी एवियन इन्फ्लूऐंजा/बर्ड फ्लू के लक्षणों से ग्रसित नहीं पाया गया. वहीं अब तक 139 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है.
24 आरआरटी टीमों का गठन
बर्ड फ्लू के प्रति सतर्कता बरतने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 24 आरआरटी टीमों का गठन किया गया है. जिनके द्वारा सतत् रूप से जिले के सभी विकासखण्डों में स्थित विभिन्न जल संरचनाओं, पोल्ट्री फार्म एवं मास विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अभी तक कोई भी पक्षी किसी भी संक्रमण से संक्रमित नहीं पाया गया है.
पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राजीव जैन द्वारा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम आमचा खुर्द और आसपास के पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए. अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 139 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
आरआरटी टीमों द्वारा डेम, तालाब, बैराज और आसपास के क्षेत्रों, पोल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों का सतत् निरीक्षण करने के साथ ही बर्डफ्लू के लक्षणों तथा रोग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है.