ETV Bharat / state

रायसेन: तोते का अनोखा प्रेम, मोबाइल के बिना नहीं है गुजारा - mp

रायसेन में एक तोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह मोबाइल के बिना नहीं रह सकता. उसको मोबाइल ना दो तो वह चिल्लाने लगता है. यह तोता हर आधे घंटे में मोबाइल देखता रहता है.

तोते का मोबाइल से अनोखा प्रेम
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 9:05 PM IST

रायसेन। इंसान और विज्ञान की दोस्ती तो पुरानी है. आज के समय में इंसान का मोबाइल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. लेकिन मोबाइल के लिए यही प्रेम कोई जानवर दिखाए तो थोड़ा अटपटा लगता है. रायसेन में एक ऐसा ही तोता है, जिसके मोबाइल प्रेम के किस्से मशहूर हो रहे हैं.


बेगमगंज के एसबीआई कॉलोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा के पास कोको नाम का तोता है. यह तोता मोबाइल के बिना नहीं रह सकता. इसे मोबाइल की इतनी आदत हो चुकी है कि अगर इसको मोबाइल नहीं दो, तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है. जैसे ही इसे मोबाइल दे दिया जाए, वह खुश हो जाता है. कोको की खासियत है कि यह पिंजरे में नहीं रहता है, बल्कि घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है. घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड नाम के कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते रहते हैं.


अगर आप एक हाथ में मोबाइल लें और दूसरे हाथ पर तोते को बिठा लें तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा. साथ ही जब मोबाइल दूर खींचा जाए तो यह उसका पीछा करते हुए धीरे-धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर उसपर बैठ जाता है. कोको का यह मोबाइल प्रेम धीरे-धीरे मशहूर हो रहा है और हो भी क्यूं न, आखिर मोबाइल के पीछे घूमने वाले जानवर रोज-रोज तो नहीं मिलते.

रायसेन। इंसान और विज्ञान की दोस्ती तो पुरानी है. आज के समय में इंसान का मोबाइल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. लेकिन मोबाइल के लिए यही प्रेम कोई जानवर दिखाए तो थोड़ा अटपटा लगता है. रायसेन में एक ऐसा ही तोता है, जिसके मोबाइल प्रेम के किस्से मशहूर हो रहे हैं.


बेगमगंज के एसबीआई कॉलोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा के पास कोको नाम का तोता है. यह तोता मोबाइल के बिना नहीं रह सकता. इसे मोबाइल की इतनी आदत हो चुकी है कि अगर इसको मोबाइल नहीं दो, तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है. जैसे ही इसे मोबाइल दे दिया जाए, वह खुश हो जाता है. कोको की खासियत है कि यह पिंजरे में नहीं रहता है, बल्कि घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है. घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड नाम के कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते रहते हैं.


अगर आप एक हाथ में मोबाइल लें और दूसरे हाथ पर तोते को बिठा लें तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा. साथ ही जब मोबाइल दूर खींचा जाए तो यह उसका पीछा करते हुए धीरे-धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर उसपर बैठ जाता है. कोको का यह मोबाइल प्रेम धीरे-धीरे मशहूर हो रहा है और हो भी क्यूं न, आखिर मोबाइल के पीछे घूमने वाले जानवर रोज-रोज तो नहीं मिलते.

Intro:आज की जिंदगी में मोबाइल मनुष्य के लिए सबसे अहम जरूरत बन गया है बिजनेस से लेकर दुकानदारी और हर काम मोबाइल के द्वारा किया जा रहा है मनुष्य के मोबाइल प्रेम को देखते हुए तोते भी इस मोबाइल के प्रेम से अछूते नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं कोको कि कोको एक तोते का नाम है बेगमगंज के एसबीआई कॉलोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा ने इस तोते को पाला है और आज मोबाइल इस तोते की जिंदगी बन गया है आइए हम आपको दिखाते हैं खबर जरा हटके


Body:बताया जा रहा है कि ऋषि शर्मा द्वारा पाले गए इस तोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाता है और इस तोते को हर आधे घंटे में मोबाइल देखने की आदत पड़ गई है और अगर इसको मोबाइल नहीं दो तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है इस तोते की खासियत यह है कि यह तोता पिंजरे में नहीं रहता है और घर में खुले रूप से इधर उधर घूमता रहता है और घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड नाम के कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते हैं मगर इस तोते को सबसे ज्यादा प्रेम मोबाइल से है यह तोता मोबाइल देखते हुए बहुत चिल्लाता है और ऐसा लगता है जैसे बहुत खुश हो रहा है वहीं अगर इस तोते को मोबाइल नहीं दिया जाए तो यह तोता जोर जोर से चिल्लाता रहता है जब तक कि उसे मोबाइल ना मिल जाए परिवार के सदस्य इस तोते को मोबाइल पर कुछ वीडियो दिखाते रहते है अन्यथा दिन में कोई काम भी नहीं कर सकते है वही इस तोते की खासियत यह है कि अगर आप एक हाथ में मोबाइल ले और दूसरे हाथ पर तोते को बिठा ले तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा और अगर आप इस कोको नामक तोते से मोबाइल अगर दूर खींचते जाते हैं तो यह उसका पीछा करता हुआ धीरे धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर मोबाइल पर बैठ जाता है वही इसको पालने वाले ऋषि शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस तोते को मोबाइल से प्रेम हुआ है और उसके बाद यही स्थिति है कि जब तक इस तोते को मोबाइल ना दें दिया जाए तब तक यह तोता चिल्लाता रहता है और अगर इसको मोबाइल दे दो तो यह टकटकी लगाकर मोबाइल देखता है और बहुत खुश होता है।

Byte-ऋषि शर्मा तोते के मालिक।


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.