रायसेन। जिले के उदयपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के कायाकल्प अभियान से प्रेरित होकर उदयपुरा के सरकारी अस्पताल की काया ही बदल गई है. सरकारी अस्पताल ने सफाई और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में प्राइवेट अस्पतालों को भी पीछे छोड़ रखा है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी अस्पताल की कायाकल्प अभियान से अस्पताल की तारीफ हो रही है. वहीं इस अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के सपने को साकार कर दिया है और अस्पताल अब रायसेन जिले में रोल मॉडल के रुप में नजर आ रहा है. साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में इस तरह का दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होगा, जहां मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया की जा रही हो.
इस सरकारी अस्पताल में एलईडी बल्ब की हर तरफ रोशनी चमचमाता हुआ फ्लोर, रिसेप्शन काउंटर सहित तमाम सुविधाएं जो अक्सर प्राइवेट अस्पतालों में ही नजर आती है, लेकिन कायाकल्प अभियान से उदयपुरा सरकारी अस्पताल की काया बदल दी है. साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवा के मामले में इस अस्पताल ने प्राइवेट अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है.