रायसेन। जिले के निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकार सुशील जैन और डॉ. नरेंद्र दुवे के असामयिक निधन पर नगर के पत्रकारों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी. आयोजित बैठक में निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक को संजय जैन, श्रीराम सेन ने संबोधित करते हुए पत्रकारों से एकजुट रहने और अत्याचार, अन्याय का डट कर मुकाबला करने का आव्हान किया.
श्रद्धांजलि कार्रक्रम में आशीष पाण्डेय, विजय जैन, विनय मोहन शर्मा, विनीत महेश्वरी, नीलेश मालवीय, राजेश सैनी, संजय जैन, अरुण खरे, गिरजेश कुशवाहा, फैज खान, दानेंद्र रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, शिवम नामदेव, आलोक रघुवंशी, केदार रघुवंशी, राधे श्याम साहू, मनीष नामदेव, मनीष रघुवंशी, उमेश चौबे, रकीब खान, जसवंत साहू, देवेंद्र मिश्रा, विनोद मांडरे, कोमल यादव आदि मौजूद रहे.