ETV Bharat / state

रायसेन के 3 शिक्षक 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड से सम्मानित - सोसायटी

जिले के दीवानगंज के तीन शिक्षकों को शिक्षा में 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश से 15 लाख शिक्षकों और प्रदेश से पौने दो लाख शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें प्रदेश के तीन शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

रायसेन के 3 शिक्षक 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड से सम्मानित
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:09 PM IST

रायसेन। जिले के दीवानगंज के तीन शिक्षकों को शिक्षा में 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश से 15 लाख शिक्षकों और प्रदेश से पौने दो लाख शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें प्रदेश के तीन शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

रायसेन के 3 शिक्षक 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड से सम्मानित


दरअसल, शून्य निवेश शाला में शिक्षा के स्तर को सुधार और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए 18 राज्यों में 600 शिक्षकों का चयन नवचारी शिक्षक के रूप में किया गया, जिसमें प्रदेश के 22 शिक्षक चयनित हुए. जिनमें जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के मनोज बेदी, शासकीय हाई स्कूल सेमरा से लीला किशन मीणा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दीवानगंज से गायत्री गढ़वाल अवार्ड में शामिल हैं. अरविंदो सोसायटी द्वारा शिक्षकों को शून्य निवेश के अंतर्गत पुस्तिका में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को शामिल किया जाएगा. जिसे शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए प्रदेश की शासकीय शालाओं में लागू करने का प्रयास होगा.

रायसेन। जिले के दीवानगंज के तीन शिक्षकों को शिक्षा में 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश से 15 लाख शिक्षकों और प्रदेश से पौने दो लाख शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें प्रदेश के तीन शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

रायसेन के 3 शिक्षक 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड से सम्मानित


दरअसल, शून्य निवेश शाला में शिक्षा के स्तर को सुधार और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए 18 राज्यों में 600 शिक्षकों का चयन नवचारी शिक्षक के रूप में किया गया, जिसमें प्रदेश के 22 शिक्षक चयनित हुए. जिनमें जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के मनोज बेदी, शासकीय हाई स्कूल सेमरा से लीला किशन मीणा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दीवानगंज से गायत्री गढ़वाल अवार्ड में शामिल हैं. अरविंदो सोसायटी द्वारा शिक्षकों को शून्य निवेश के अंतर्गत पुस्तिका में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को शामिल किया जाएगा. जिसे शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए प्रदेश की शासकीय शालाओं में लागू करने का प्रयास होगा.

रायसेन मप्र।

स्लग-तीन शिक्षकों को मिला,नेशनल अवॉर्ड-

रिपोर्ट-आदर्श पाराशर रायसेन

एंकरइंट्रो-हौसला हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है नामुमकिन को भी मुमकिन किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है रायसेन जिले के दीवानगंज संकुल के 3 शिक्षकों ने। जिन्हें नई दिल्ली में श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित किए गए शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार कार्यक्रम में 3 शिक्षकों के प्रयासों को सराहना मिली है शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।

Vo-वही शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है कार्यक्रम में पूरे भारत से 15लाख शिक्षकों व मध्य प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षकों से शून्य निवेश कर शाला में शिक्षा स्तर सुधार एवं बेहतर परीक्षा परिणाम संबंधी नवाचार प्राप्त किए गए थे। इन नवाचारों में से 18 राज्यों के 600 शिक्षकों का चयन नवाचारी शिक्षक के रूप में किया गया। जिसमें से मध्य प्रदेश के 22 शिक्षक चयनित हुए प्रदेश के 22 शिक्षकों में रायसेन जिले के 3 शिक्षकों का चयन हुआ इसमें खास बात यह भी है कि तीनो शिक्षक दीवानगंज संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल के हैं। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला सत्ती के मनोज बेदी, शासकीय हाई स्कूल सेमरा से लीला किशन मीणा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दीवानगंज से गायत्री गढ़वाल हैं।इन शिक्षकों द्वारा दी गई शून्य नवाचार का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा शिक्षकों को शून्य निवेश के अंतर्गत प्रकाशित नवाचार पुस्तिका में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को शामिल किया जाएगा। जिन्हें शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए प्रदेश की शासकीय शालाओं में लागू करने का प्रयास होगा इस दौरान नवाचार शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया है।साथी शिक्षक भी इन शिक्षकों की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इन को बधाई दे रहे हैं जिन्होंने अपने संकुल सहित जिले का नाम रोशन किया है

Byte-मनोज कुमार बेदी, शिक्षक।

Byte-लीला किशन मीणा,शिक्षक।

Byte-गायत्री गढ़वाल,शिक्षक।

Byte-नईम खान साथी,शिक्षक।

Byte- हेमलता वर्मा साथी शिक्षक।

विजुअल FTP पर है फ़ोल्डर नाम MP_RAISEN_17-03-19_AVARD_MILA फ़ोल्डर में 27 विजुअल फ़ाइल है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.