रायसेन। जिले के दीवानगंज के तीन शिक्षकों को शिक्षा में 'शून्य निवेश नवाचार' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश से 15 लाख शिक्षकों और प्रदेश से पौने दो लाख शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें प्रदेश के तीन शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दरअसल, शून्य निवेश शाला में शिक्षा के स्तर को सुधार और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए 18 राज्यों में 600 शिक्षकों का चयन नवचारी शिक्षक के रूप में किया गया, जिसमें प्रदेश के 22 शिक्षक चयनित हुए. जिनमें जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के मनोज बेदी, शासकीय हाई स्कूल सेमरा से लीला किशन मीणा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दीवानगंज से गायत्री गढ़वाल अवार्ड में शामिल हैं. अरविंदो सोसायटी द्वारा शिक्षकों को शून्य निवेश के अंतर्गत पुस्तिका में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को शामिल किया जाएगा. जिसे शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए प्रदेश की शासकीय शालाओं में लागू करने का प्रयास होगा.