ETV Bharat / state

ठेके का ताला तोड़ शराबियों ने छलकाए जाम, फिर जितना दम था उतनी ले गए शराब - Raisen News

रायसेन के सिलवानी में देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ आरोपियों ने पहले शराब पी, फिर आरोपी शराब लेकर फरार हो गये.

Thieves stole liquor from a liquor store in Raisen
ठेके का ताला तोड़ शराब उड़ाकर फरार हुए आरोपी
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 3:45 PM IST

रायसेन। सिलवानी गांव के सियरमऊ की देसी शराब दुकान के टूटे ताले को देखकर दुकान के कर्मचारी ने सिलवानी ऑफिस में सूचना दी. जिसके बाद सुबह ऑफिस से मैनेजर चौबे पुलिस को सूचना देकर उनको साथ लेकर दुकान पहुंचे. जांच में पाया गया कि दारु पीने वालों ने दुकान के ताले तोड़ कर कुछ पेटी निकाल कर और उनके ही गद्दे और दरी निकालकर ठेके के पीछे बैठकर शराब पी, फिर कुछ शराब लेकर फरार हो गए. पुलिस ने जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दुकान को वापस से सील कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शराब दुकान संचालक ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी. पुलिस को भी दुकान के ताले टूटे मिले. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुबह उसी गांव में कोई कर्मचारी रखा गया था, शराब दुकान की देख रेख के लिए. उसने देखा कि ठेके के दोनों ही ताले टूटे हुए और शटर खुला हुआ है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने जाकर देखा तो सभी पेटियों की गिनती करने के बाद तीन चार पेटियां उसमें कम पाई गई. इसकी सूचना सिलवानी थाने को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

रायसेन। सिलवानी गांव के सियरमऊ की देसी शराब दुकान के टूटे ताले को देखकर दुकान के कर्मचारी ने सिलवानी ऑफिस में सूचना दी. जिसके बाद सुबह ऑफिस से मैनेजर चौबे पुलिस को सूचना देकर उनको साथ लेकर दुकान पहुंचे. जांच में पाया गया कि दारु पीने वालों ने दुकान के ताले तोड़ कर कुछ पेटी निकाल कर और उनके ही गद्दे और दरी निकालकर ठेके के पीछे बैठकर शराब पी, फिर कुछ शराब लेकर फरार हो गए. पुलिस ने जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दुकान को वापस से सील कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शराब दुकान संचालक ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी. पुलिस को भी दुकान के ताले टूटे मिले. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुबह उसी गांव में कोई कर्मचारी रखा गया था, शराब दुकान की देख रेख के लिए. उसने देखा कि ठेके के दोनों ही ताले टूटे हुए और शटर खुला हुआ है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने जाकर देखा तो सभी पेटियों की गिनती करने के बाद तीन चार पेटियां उसमें कम पाई गई. इसकी सूचना सिलवानी थाने को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.