रायसेन| सिलवानी के वार्ड नंबर 15 बेगवा खुर्द का रोड आज तक नहीं बन सका है. जहां के लोगों को बारिश के दिनों में परेशान होना पड़ता है, और यहां के बच्चों का भविष्य आज भी अंधकार में डूबा हुआ है. इसी के चलते वार्डवासियों ने अध्यक्ष मुकेश राय से गुहार लगाई है कि उनके वार्ड की सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए.
वार्ड वासियों ने कहा कि सिलवानी के बच्चे इस कीचड़ में से रोज दो किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते हैं. इसका जिम्मेदार कौन है. वार्डवासियों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय और वार्ड 15 की पार्षद रजनी रघुवंशी को कई बार आवेदन पत्र दिया है. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. वार्ड वासियों ने बताया कि उनके द्वारा 181 पर भी शिकायत की गई, लेकिन उसका भी कोई निराकरण नहीं किया गया.