रायसेन। दीपावली के दीये बनाकर दूसरों के घर में उजाला करने वाले कुम्हारों के घर में अब अंधेरा है. न तो उन्हें उनकी मेहमत का मेहनताना मिलता है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ. आज का कुम्हार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
सिलवानी नगर पंचायत के कुम्हार मोहल्ले में कुम्हारों के 10 परिवार रहते हैं, जो मिट्टी के दीये ,खिलौने और मूर्तियां सहित अन्य सामान बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं. इस कार्य में घर के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मेहनत करते हैं. कुम्हारों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से ये लोग मजदूरों जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं.