रायसेन। जिले के बेगमगंज में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बेगमगंज के ग्राम धुंआज में गेहूं खरीदी केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और मॉस्क का उपयोग न किए जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
तहसीलदार निकिता तिवारी ने धुंआज गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचकर जांच की, उन्होंने प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई. तहसीलदार ने प्रबंधक को तमाम निर्देशों का पालन सख्ती से किए जाने का आदेश दिया है, साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.