ETV Bharat / state

रायसेन में खुलेआम हो रही सागौन की तस्करी, भारी मात्रा में लकड़ी जप्त - huge quantity of wood seized

रायसेन सुल्तानपुर चिलवाहा के बगवाड़ा भिलाया गांव में जंगलों की कटाई कर सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. वहीं वन रक्षक और पूरे स्टाप फोर्स ने छापेमारी कार्रवाई करते हुऐ भारी मात्रा में लकड़ी जप्त की है.

सागौन की तस्करी
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:32 AM IST

रायसेन। रायसेन के सुल्तानपुर चिलवाहा के बगवाड़ा भिलाया गांव में लम्बे समय से जंगलों की कटाई कर सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जहां लकड़ी चोर दो माह से लगातार बारिश होने के कारण भरपूर लाभ उठा रहे थे. जंगलो से सागौन के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी खुलेआम की जा रही थी.

सागौन की तस्करी


वहीं इस लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया था, लकड़ी चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके थे के फॉरेस्ट विभाग का भी कोई डर नहीं था. वही सुल्तानपुर चिलवाहा रेंज के नए रेंजर ने तुरंत अपने वन रक्षक और पूरे स्टॉप फोर्स के साथ ग्राम भिलाया में छापेमारी कार्रवाही की जिसमें सागौन की लकड़ी काटने वाली आरा मशीन, दरवाजे, चोखट, खिड़की और सागौन की लकड़ी भारी मात्रा में जप्त की गई.


वही लकड़ी तस्कर वन अमले को देख मोके से भागने में कामयाब हो गए. वही रेंजर जेपी बर्मन ने बताया कि पांच लोगों पर लकड़ी कटाई तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यालय में पेश किया जाएगा.

रायसेन। रायसेन के सुल्तानपुर चिलवाहा के बगवाड़ा भिलाया गांव में लम्बे समय से जंगलों की कटाई कर सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जहां लकड़ी चोर दो माह से लगातार बारिश होने के कारण भरपूर लाभ उठा रहे थे. जंगलो से सागौन के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी खुलेआम की जा रही थी.

सागौन की तस्करी


वहीं इस लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया था, लकड़ी चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके थे के फॉरेस्ट विभाग का भी कोई डर नहीं था. वही सुल्तानपुर चिलवाहा रेंज के नए रेंजर ने तुरंत अपने वन रक्षक और पूरे स्टॉप फोर्स के साथ ग्राम भिलाया में छापेमारी कार्रवाही की जिसमें सागौन की लकड़ी काटने वाली आरा मशीन, दरवाजे, चोखट, खिड़की और सागौन की लकड़ी भारी मात्रा में जप्त की गई.


वही लकड़ी तस्कर वन अमले को देख मोके से भागने में कामयाब हो गए. वही रेंजर जेपी बर्मन ने बताया कि पांच लोगों पर लकड़ी कटाई तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यालय में पेश किया जाएगा.

Intro:रायसेन-कई वर्षों बाद वन विभाग चिलवाहा की बड़ी कार्रवाही,वन मण्डल ओबेदुल्लागंज
वन परिक्षेत्र रेंज चिलवाहा के अंतर्गत बिट बगवाड़ा के ग्राम भिलाया से अवैध सागौन की लकड़ी जप्त की गई।

Body:रायसेन जिले के सुल्तानपुर चिलवाहा रेंज के अंतर्गत बगवाड़ा बीट के ग्राम भिलाया गांव में लम्बे समय से जंगलों की कटाई कर सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी दो माह से लगातार बारिश होने के कारण लकड़ी चोर भरपूर लाभ उठा रहे थे जंगलो से सागौन के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी खुलेआम की जा रही थी वही इस लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया था लकड़ी चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके थे के फ़ारेस्ट विभाग का भी कोई डर नही था जंगलो की कटाई कर लकड़ी तस्कर जंगलों को हानि पोहचाने में लगे हुए थे तो वही सुल्तानपुर चिलवाहा रेंज के नए रेंजर ने पद भार सम्हाला ही था के गुप्त रूप से मुखबिर की सूचना मिली की जंगलों में अवैध रूप से कटाई कर लकड़ी की तस्करी भिलाया गाँव से की जा रही है रेंजर ने तुरंत अपने वन रक्षक और पूरे स्टाप फोर्स के साथ ग्राम भिलाया में छापेमारी कार्रवाही की जिसमें सागौन की लकड़ी काटने वाली आरा मशीन दरवाजे चोखट खिड़की और सागौन की लकड़ी भारी मात्रा में जप्त की लकड़ी तस्कर वन अमले को देख मोके से भागने में कामयाब हो गए वही रेंजर जेपी बर्मन ने बताया कि पाँच लोगों पर लकड़ी कटाई तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यालय में पेश किया जाएगा

Byte-जय प्रकाश बर्मन रेंजर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.