रायसेन। रायसेन के सुल्तानपुर चिलवाहा के बगवाड़ा भिलाया गांव में लम्बे समय से जंगलों की कटाई कर सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जहां लकड़ी चोर दो माह से लगातार बारिश होने के कारण भरपूर लाभ उठा रहे थे. जंगलो से सागौन के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी खुलेआम की जा रही थी.
वहीं इस लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया था, लकड़ी चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके थे के फॉरेस्ट विभाग का भी कोई डर नहीं था. वही सुल्तानपुर चिलवाहा रेंज के नए रेंजर ने तुरंत अपने वन रक्षक और पूरे स्टॉप फोर्स के साथ ग्राम भिलाया में छापेमारी कार्रवाही की जिसमें सागौन की लकड़ी काटने वाली आरा मशीन, दरवाजे, चोखट, खिड़की और सागौन की लकड़ी भारी मात्रा में जप्त की गई.
वही लकड़ी तस्कर वन अमले को देख मोके से भागने में कामयाब हो गए. वही रेंजर जेपी बर्मन ने बताया कि पांच लोगों पर लकड़ी कटाई तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यालय में पेश किया जाएगा.