ETV Bharat / state

8 माह से समर्थन मूल्य के लिए चक्कर लगा रहे किसान, अब तक नहीं मिला भुगतान - समर्थन मूल्य

8 महीने पहले देवरी उप मंडी परिसर में दो केंद्र स्थापित दिए गए थे. थाना दिघावन और खापरखेड़ा केंद्र में सरकारी समिति द्वारा खरीद किया गया था. जिसमें खापरखेड़ा केंद्र के सभी किसानों का भुगतान हो गया है लेकिन थाला दिखावन केंद्र पर आज तक 28 किसानों का भुगतान लटका हुआ है.

किसान
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 12:07 AM IST

रायसेन। समर्थन मूल्य पर चना मसूर के उपज बेचने वाले किसान 8 माह से भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इन 28 किसानों का 6 लाख 50 हजार रुपए अटका हुआ है. यह समस्या खरीद एजेंसी सहकारी समिति थाला दिघावन द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते उत्पन्न हुई है. वहीं किसान कलेक्टर से लेकर सभी जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं पर खून पसीना की मेहनत का भुगतान कोई नहीं करा पा रहा है.

undefined


दरअसल, करीब 8 महीने पहले देवरी उप मंडी परिसर में दो केंद्र स्थापित दिए गए थे. थाना दिघावन और खापरखेड़ा केंद्र में सरकारी समिति द्वारा खरीद किया गया था. जिसमें खापरखेड़ा केंद्र के सभी किसानों का भुगतान हो गया है लेकिन थाला दिखावन केंद्र पर आज तक 28 किसानों का भुगतान लटका हुआ है. शासन द्वारा शॉर्टेज होने की स्थिति में किसानों की जगह सीधे खरीद कर रही समिति से वसूली के आदेश दिए गए थे.

रायसेन। समर्थन मूल्य पर चना मसूर के उपज बेचने वाले किसान 8 माह से भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इन 28 किसानों का 6 लाख 50 हजार रुपए अटका हुआ है. यह समस्या खरीद एजेंसी सहकारी समिति थाला दिघावन द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते उत्पन्न हुई है. वहीं किसान कलेक्टर से लेकर सभी जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं पर खून पसीना की मेहनत का भुगतान कोई नहीं करा पा रहा है.

undefined


दरअसल, करीब 8 महीने पहले देवरी उप मंडी परिसर में दो केंद्र स्थापित दिए गए थे. थाना दिघावन और खापरखेड़ा केंद्र में सरकारी समिति द्वारा खरीद किया गया था. जिसमें खापरखेड़ा केंद्र के सभी किसानों का भुगतान हो गया है लेकिन थाला दिखावन केंद्र पर आज तक 28 किसानों का भुगतान लटका हुआ है. शासन द्वारा शॉर्टेज होने की स्थिति में किसानों की जगह सीधे खरीद कर रही समिति से वसूली के आदेश दिए गए थे.

Intro:समर्थन मूल्य पर चना मसूर के उपज बेचने वाले किसान 8 माह से भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं परेशान 28 किसानों का 6 लाख 50 हजार रुपए अटका हुआ है यह समस्या खरीद एजेंसी सहकारी समिति थाला दिघावन द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते उत्पन्न हुई है वहीं किसान कलेक्टर से लेकर सभी जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं पर खून पसीना की मेहनत का भुगतान कोई नहीं करा पा रहा है


Body:वहीं करीब 8 महीने पहले देवरी उप मंडी परिसर में दो केंद्र स्थापित दिए गए थे थाना दिघावन और खापरखेड़ा केंद्र यहां सरकारी समिति द्वारा खरीद किया गया था परंतु खापरखेडा केंद्र के सभी किसानों का भुगतान हो गया है पर थाला दिखावन केंद्र पर आज तक 28 किसानों का भुगतान लटका हुआ है शासन द्वारा शॉर्टेज होने की स्थिति में किसानों की जगह सीधे खरीद कर रही समिति से वसूली के आदेश दिए गए थे।

Byte-संतोष दीक्षित किसान।

Byte-सुरेश कुमार किसान।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.