रायसेन। समर्थन मूल्य पर चना मसूर के उपज बेचने वाले किसान 8 माह से भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इन 28 किसानों का 6 लाख 50 हजार रुपए अटका हुआ है. यह समस्या खरीद एजेंसी सहकारी समिति थाला दिघावन द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते उत्पन्न हुई है. वहीं किसान कलेक्टर से लेकर सभी जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं पर खून पसीना की मेहनत का भुगतान कोई नहीं करा पा रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल, करीब 8 महीने पहले देवरी उप मंडी परिसर में दो केंद्र स्थापित दिए गए थे. थाना दिघावन और खापरखेड़ा केंद्र में सरकारी समिति द्वारा खरीद किया गया था. जिसमें खापरखेड़ा केंद्र के सभी किसानों का भुगतान हो गया है लेकिन थाला दिखावन केंद्र पर आज तक 28 किसानों का भुगतान लटका हुआ है. शासन द्वारा शॉर्टेज होने की स्थिति में किसानों की जगह सीधे खरीद कर रही समिति से वसूली के आदेश दिए गए थे.